Reno 10, Samsung Galaxy A54, iQOO Neo 7 Pro जैसे टॉप फोन्स आते हैं 40 हजार के अंदर, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 30-Nov-2023
HIGHLIGHTS

क्या आप 40 हजार रुपये के अंदर एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं?

हम आपको आज 40 हजार के आसपास की कीमत में आने वाले टॉप फोन्स के बारे में बताएंगे।

इस लिस्ट में Oppo Reno 10, Samsung Galaxy A54 और iQOO Neo 7 Pro के अलावा अन्य फोन्स शामिल हैं।

कुछ सालों से बड़े पैमाने पर ज्यादातर लोग मिड-रेंज फोन्स पर निर्भर हो गए हैं। असल में कुछ सालों में ऐसा भी देखा गया है कि मिड-रेंज फोन्स का डिजाइन और स्पेक्स लगभग लगभग फ्लैगशिप फोन्स से मिलते जुलते होने लगे हैं। अब अगर किसी मिड-रेंज फोन में आपको एक प्रीमियम फोन का फ़ील मिल रहा है तो आप इस फोन को क्यों नहीं खरीदना चाहेंगे?

हालांकि बाजार में मिड-रेंज में बहुत से स्मार्टफोन्स आते हैं लेकिन हमने आपके लिए 40000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में हमने Oppo Reno 10, Samsung Galaxy A54, iQOO Neo 7 Pro और अन्य फोन्स को जगह दी है। हालांकि लिस्ट में कई अन्य फोन्स भी हैं। आप इन सभी के बारे में नीचे जान सकते हैं।

40000 रुपये के अंदर आने वाले टॉप स्मार्टफोन

इस लिस्ट में हमने जिन फोन्स को शामिल किया है, वह सभी बेहतरीन प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा और स्पेक्स के साथ आते हैं। इन फोन्स में वह सब मौजूद है जो आपको अपने एक स्मार्टफोन में चाहिए होता है।

representative image


यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता हुआ Redmi 12, कंपनी ने दिया बड़ा तोहफा, अब बस इतनी कीमत में ले जा सकते हैं घर

Oppo Reno 10

इस फोन में एक 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा फोन 67W की SUPERVOOC चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी से लैस है।


फोन में एक 64MP का में कैमरा है, यह एक 32MP के टेलीफोटो लेंस से भी लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

Samsung Galaxy A54

Samsung के इस फोन में एक 6.4-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 5MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन एक 5000mAh की बैटरी से लैस है।

iQOO Neo 7 Pro

यह स्मार्टफोन एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB स्टॉरिज भी है। iQOO Neo 7 Pro में एक 50MP का OIS मेन कैमरा है। स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 120W की फ्लैश चार्जिंग क्षमता वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

POCO F5

यह फोन एक 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले से लैस है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें एक 64MP का OIS कैमरा मिलता ही, इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। स्मार्टफोन में 67W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी है।


यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! Redmi K70 Series ने मारी धमाकेदार एंट्री, देखें इसके Attractive फीचर्स और कीमत

Honor 90

यह फोन एक 6.7-इंच की क्वाड-कर्व्ड फ़्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में एक 200MP का अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा मिलता है। इसमें एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है।

Samsung Galaxy S21 FE

Samsung के इस फोन में एक 6.4-इंच की Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। फोन में Exynos 2100 प्रोसेसर मिलता है, इतना ही नहीं इसमें एक 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा में मीम एक 12MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। स्मार्टफोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 4500mAh की बैटरी भी मिलती है।

Tecno Phantom X2

इस फोन में एक 6.8-इंच की FHD+ डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। स्मार्टफोन में Dimensity 9000 5G प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 64MP का OIS कैमरा और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

OnePlus 11R


OnePlus के इस फोन में एक 6.7-इंच की Super Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 100W की SUPERVOOC चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: iQOO 12 Camera Sample बता रहे कैसे कैमरा से लैस है फोन, देखें धमाका कैमरा डिटेल्स

Samsung Galaxy A53

Samsung के इस फोन में एक 6.5-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें एक 64MP का रियर कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 5MP का डेप्थ सेन्सर और एक 5MP का ही मैक्रो लेंस भी है। स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन 25W की सुपर फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी से लैस है।

Vivo V29

स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved Display 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का वाइड-ऐंगल कैमरा और एक 2MP का बोकह कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में 80W की FlashCharge के साथ एक 4600mAh की बैटरी मिलती है।

यह सभी स्मार्टफोन आपको 40000 रुपये की कीमत के अंदर Amazon India पर आसानी से मिल जाने वाले हैं। आप इन फोन्स को अभी खरीद सकते हैं। असल में इन फोन्स में मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि जो आपको चाहिए वो सब है। इन्हें आप मिड-रेंज फोन्स की शक्ल में एक फ्लैगशिप भी कह सकते हैं। इनका डिजाइन और स्पेक्स शानदार हैं।

यह भी पढ़ें: Realme C67 5G इस दिन हो सकता है लॉन्च? देखें क्या होगी कीमत और अन्य डिटेल्स

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :