जल्द बाजार में दस्तक देने वाले हैं ये टॉप फ्लैग्शिप फोन, एक से बढ़कर एक फीचर से होंगे लैस

जल्द बाजार में दस्तक देने वाले हैं ये टॉप फ्लैग्शिप फोन, एक से बढ़कर एक फीचर से होंगे लैस

अगर आप अपने पुराने फोन को चेंज करके एक नया Flagship Phone को खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। असल में आने वाले कुछ महीने में कुछ ऐसे फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है, जिन्हें Top Flagship Phones के तौर पर देखा जा सकता है। इन फोन्स में नए नवेले iPhones (iPhone 16 Series), Samsung और Motorola की ओर से आने वाले Foldable Phones और अन्य को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में हमने आपके लिए इन आगामी फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। यहाँ आप इन फोन्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाले Flagship Phones

हमने आपको ऊपर भी कहा है कि हमने आपके लिए इन आगामी फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में आप देख पाएंगे कि आखिर आने वाले महीनों में कौन कौन से फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।

iPhone 16 Series

हम जानते है कि iPhone 16 Series को आने वाले कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जाने वाला है। अगर Apple के iPhone Cycle को देखा जाए तो आपको बात देते है कि कंपनी की ओर से नए iPhones को हर साल सितंबर महीने में लॉन्च किया जाता है। इस बार iPhone 16 Series में भी 4 मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपको कुछ अलग सोचना होगा, असल में कुछ रिपोर्ट ऐसा कहती हैं कि इस बार Plus वैरिएन्ट को ड्रॉप किया जा सकता है।

हालांकि इसके स्थान पर एक Slim variant को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा iPhone 16 Series में iPhone 16 के साथ iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max तो होने वाले हैं ही। हालांकि यह सभी अभी तक केवल और केवल रुमर्स ही हैं, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung की ओर से जिस ईवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन के साथ Z Flip 6 को लॉन्च किया जा सकता है, उसकी डेट सामने आ चुकी है, कंपनी के इन Foldable Phones को 10 जुलाई को होने वाले एक ईवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इन फोन्स में आपको थिन डिजाइन के साथ Titanium Frame मिल सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी होने वाला है। इसके अलावा आपको इन फोन्स में Galaxy AI भी देखने को मिल सकता है।

Upcoming flagship phones

Samsung Galaxy Z Flip 6

Samsung Galaxy Z Flip 6 हम जानते है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को कब लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा अब हम यह भी जानते है कि Samsung Galaxy Z Flip 6 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 3700mAh की बैटरी मिलने वाली है। फोन में एक अपग्रेडेड 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है।

Motorola Razr 50 Ultra

अगर Motorola के इस फोन की बात की जाए तो इस फोन को 4 जुलाई को भारत के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में आपको AI क्षमताएं मिलने वाली है। इतना ही नहीं, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर इस फोन में देखने को मिलने वलय है। फोन में 12GB तक की रैम भी मिलती है, इसके अलावा फोन में 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलती है।

फोन में एक 4-इंच की Outer Display होने के आसार है, इसे Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 6.9-इंच की pOLED डिस्प्ले भी मिलने वाली है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकती है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा होगा जिसे एक Telephoto कैमरा सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में एक 4000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।

Google Pixel 9

Google की ओर से आमतौर पर इसके Pixel Phones October महीने में लॉन्च किया जाता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट ऐसा कहती हैं कि इस बार Pixel 9 Series को कुछ जल्दी पेश किया जा सकता है। Google Pixel की ओर से इस साल इस सीरीज में Pixel 9 Series के तीन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। आपको इस बार एक Pixel Fold भी देखने को मिलने वाला है।

यह कुछ Flagship Phones हैं जो इस साल July महीने से सितंबर महीने के बीच लॉन्च किए जा सकते हैं। अगर आप एक Flagship Phone को खरीदना चाहते हैं तो आप इन फोन्स के बारे में सोच सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo