इस महीने, भारत में नए बजट 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं, iQoo Z7 5G और Poco X5 5G दोनों की शुरुआती कीमत Rs 20,000 के अंदर है। आइए देखते हैं iQoo Z7 5G और Poco X5 5G दोनों एक-दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं।
इसे भी देखें: सेलकोर (Cellecor) ने कम कीमत में अत्याधुनिक सुविधाओं सेअच्छी गुणवत्ता वाला ऑडियो अनुभव देने वाला सीबीएल-21 साउंडबार लॉन्च किया
iQoo Z7 5G और Poco X5 5G दोनों में ही एक प्लास्टिक फ्रेम और पंच-होल डिस्प्ले है। iQoo Z7 5G का वजन 173 ग्राम है जबकि Poco X5 का वजन 181 ग्राम है।
iQoo Z7 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 1080×2400 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। यह एक AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Poco X5 की डिस्प्ले थोड़ी बड़ी है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
iQoo Z7 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है। इसी बीच, Poco X5 5G में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 एसओसी है जिसे एड्रीनो 619 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स 6जीबी और 8जीबी रैम विकल्पों के साथ आते हैं। iQoo Z7 5G में 128जीबी का सिंगल स्टोरेज विकल्प मिलता है, जबकि Poco X5 5G 128जीबी और 256जीबी के दो स्टोरेज विकल्पों में आता है।
इसे भी देखें: Google pixel 8 series के लेटेस्ट रेंडर ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा, Pixel 7 series से है इतना अलग
iQoo Z7 एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 के साथ आता है। हालांकि, Poco X5 5G MIUI 13 पर चलता है जो एंड्रॉइड 12 पर आधारित है।
iQOO Z7 5G में 4500mAh की बैटरी मिलती है और फोन को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Poco X5 5G एक 5,000mAh बैटरी को पैक करता है जो 33W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO Z7 5G में एक ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें OIS क्षमता के साथ 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा शामिल है। Poco X5 5G के पिछले हिस्से पर 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जिसे 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेन्सर और एक LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है।
iQoo Z7 हाईब्रिड स्टेबलाइजेशन ऑफर करता है जिसमें OIS और EIS दोनों शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन 30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, Poco X5 5G में ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन नहीं है, और यह 30 fps पर केवल 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
iQoo Z7 5G में सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए एक 16-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, जबकि Poco X5 5G में 13-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर दिया है।
इसे भी देखें: iPhone 12 Mini पर मिल रहा है ताबड़तोड़ डिस्काउंट, केवल Rs 21,999 में खरीद लें एप्पल का धांसू फोन
iQoo Z7 5G का 6GB+128GB वेरिएंट Rs 18,999 में आता है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत Rs 19,999 है। Poco X5 5G के 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत Rs 18,999 रखी गई है, और 8GB+256GB ऑप्शन की कीमत Rs 20,999 है।