हाल के दिनों में कॉम्पोनेन्टस की बढ़ती कीमतों के बावजूद, सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला और अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं ने 15,000 रुपये की कीमत के अंदर स्मार्टफोन के बाजार में कुछ सबसे तगड़े और बेहतरीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। हम पिछले काफी समय से देख रहे है कि अब वो दिन जा चुके हैं, जब केवल महंगे फोन ही स्टैंड-आउट सुविधाओं के साथ आते थे। आज जमाना बदल गया है, अब आपको 15000 रुपये की कीमत के अंदर कुछ ऐसे धांसू स्मार्टफोन्स बाजार में मिल जाने वाले हैं जो हाई रिफ्रेश-रेट स्क्रीन, होल-पंच डिज़ाइन, हाई रिज़ॉल्यूशन जैसी सुविधाओं के साथ आकार अपने आप को बाजार में स्थापित कर रहे हैं। इसके अलावा इन फोन्स में आपको बेहतरीन कैमरा भी मिल रहे हैं।
अब अगर आप भी 15000 रुपये की कीमत के एक डिवाइस तलाश रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको इससे ज्यादा कुछ इस फोन में चाहिए होगा। आइए जानते है कि आखिर इस लिस्ट में हमने Redmi, iQoo के अलावा और कौन से फोन्स को शामिल किया है जो इस कीमत श्रेणी में तो फिट बैठते ही हैं साथ ही आपको सबसे हाई क्वालिटी के स्पेक्स और फीचर भी ऑफर करते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस लिस्ट में कौन कौन से फोन्स शामिल हैं।
iQOO Z6 Lite 5G में क्वालकॉम का नया एंट्री-लेवल 5G चिपसेट, स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 शामिल है। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो इसे देश के सबसे किफायती 5G फोन में से एक बनाता है। फोन के फ्रंट पर 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस पैनल पर रियर में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। यह सब 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। अतिरिक्त फीचर्स में अतिरिक्त 2GB वर्चुअल मेमोरी के लिए एक रैम बूस्टर, एक अल्ट्रा गेम मोड और लंबे समय तक पीक परफॉरमेंस के लिए फौर कम्पोनन्ट कूलिंग सिस्टम शामिल है।
ड्यूल-सिम वाला Redmi Note 11 एंडरोइड 11 के साथ नए MIUI 13 पर काम करता है। डिवाइस में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED Dot डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दावरा संचालित है और इसे 6GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेन्सर, 8MP सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर शामिल है।
सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.4 लेंस के साथ काम करता है। Redmi Note 11 में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, इन्फ्रारेड IR ब्लास्टर, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Redmi Note 11 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन का मेजरमेंट 159.87×73.87×8.09mm है और इसका वज़न 179 ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी M13 5G, 6.5-इंच फुल-एचडी + IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G SoC से पावर लेता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम से लैस फोन है। इसमें 4G मॉडल की तुलना में थोड़ी छोटी बैटरी है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
Realme 9i 5G के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस को लेजर लाइट डिजाइन दिया गया है और फोन मेटलिक गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक कलर में आता है। फोन को 8.1mm स्लिम बॉडी और वज़न 187g दिया गया है।
स्पेक्स की बात करें तो Realme 9i 5G में 6.6 इंच की 90Hz Ultra स्मूद डिस्प्ले मिल रही है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 5G और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। फोन Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12 पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Ultra HD प्राइमरी लेंस, 4cm मैक्रो सेन्सर और एक पोर्टरेट शूटर दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी और 11GB डाइनैमिक रैम शामिल है।
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बता दें कि इस फोन को 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ लॉन्च किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Poco M4 Pro 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU के साथ आता है। साथ ही फोन में 6GB तक रैम (RAM) और 128GB तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि फोन 8GB तक वर्चुअल (Virtual) रैम (RAM) को सपोर्ट करता है।
फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।