अगर आप एक साधारण फोन के स्थान पर एक AI स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो अड्वान्स फीचर्स के साथ आता है तो आप सही जगह पर हैं। हम ऐसे स्मार्टफोन्स की एक बड़ी लिस्ट लेकर आए हैं। यहाँ आप इसे देख सकते हैं। इस लिस्ट में हमने Samsung Galaxy S24 के अलावा Realme GT 6 और अन्य कई फोन्स को शामिल किया है। आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस फोन को अभी हाल ही में कुछ सबसे बेहतरीन AI Features के साथ लॉन्च किया गया है। फोन हाई-मिड-रेंज में आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको AI क्षमताएं मिलती हैं, जैसे आप Best Take, Audio Magic Eraser, Magic Editor, Magic Eraser, और सर्कल टू सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को Tensor G3 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन इस लिस्ट में एक बेहतरीन AI स्मार्टफोन के तौर पर रखा गया है।
अगर Realme GT 6 की बात की जाए तो इस फोन को GT 6 सीरीज के फिर से बाजार में वापसी का श्रेय दिया जा सकता है। इस फोन में भी आपको AI क्षमताएं मिलती हैं। इस फोन में आपको AI Night Vision, AI Smart Removal के अलावा AI Smart Tool आदि मिलते हैं। इसके अलावा इस फोन में बैकग्राउन्ड टास्क भी AI के द्वारा चलते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यश भी एक पावरफुल स्मार्टफोन है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा यह फोन भी AI क्षमताओं से लैस है। इस फोन में आपको MOTO AI का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको Auto Focus Tracking मिलती है, फोन में Moto Magic Canvas, Magic Eraser, Smart Connect और अन्य AI फीचर मिलते हैं।
Xiaomi ने अपनी AI की यात्रा अभी अभी शुरू की है। हालांकि इस फोन में आपको अड्वान्स फीचर्स तो मिलते ही हैं, इसके अल्वा भी आपको इस फोन में आपको AI फीचर मिलते हैं। फोन में AI जेनेरेटेड सबटाइटल, AI ऐक्सेलेरेशन और AI पोर्ट्रेट मिलते हैं। इसके अलावा भी आपको फोन में कई AI फीचर मिलते हैं।
सैमसंग का S24 अल्ट्रा क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर चलता है जिसे Galaxy AI के जनरेटिव AI फीचर्स के साथ पेयर किया गया है। Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। Samsung Galaxy S24 Ultra को OneUI 6.1 पर लॉन्च किया गया है।
इस फोन में आपको AI क्षमताएं मिल रही है। जो इसे सभी फोन्स से अलग बना देती हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra में मौजूद AI क्षमताओं के माध्यम से आप कम्यूनिकेशन कर सकते है, राइटिंग कर सकते हैं, एडिटिंग कर सकते हैं, और अन्य बहुत कुछ कर सकते है।