Top 5G Budget Phones, लिस्ट में Onelus Nord CE 3 Lite 5G, realme 11 Pro 5G और Moto G54 5G के साथ ये नाम | Tech News
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन कम कीमत में एक बेहतरीन 5G Phone है।
Realme 11 Pro 5G और Moto G54 5G भी इसी कीमत में आने वाले अच्छे फोन्स हैं।
यहाँ आप कम दाम वाले कुछ सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स के बारे में जानने वाले हैं।
Amazon Great Indian Festival Sale 2023 के अलावा Flipkart Big Billion Days Sale भी शुरू होने वाली है। इस दौरान आपको कई स्मार्टफोन्स के अलावा 5G Phones पर भी धमाका डील मिलने वाली हैं। असल में अगर आप एक 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका होगा। असल में Samsung, OnePlus, Realme, Apple, Motorola और अन्य ब्रांडस के बाद टॉप क्लास 5G Budget Smartphones हैं जो कम दाम में मिलते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में एक 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इतना ही नहीं इस फोन में 67W की SuperVOOC चार्ज क्षमता भी मिलती है। फोन को इस समय भारत में 19999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Nothing Phone (1)
यह भी पढ़ें: Google Pixel 8 vs Galaxy S23: दो धुआंधार Premium Phones के बीच घमासान युद्ध! देखें कौन जीतेगा | Tech News
Nothing Phone 1 भी एक तगड़ा स्मार्टफोन है, जो 6.55-इंच की एक OLED डिस्प्ले से लैस है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G Plus प्रोसेसर है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 4500mAh की बैटरी मिल रही है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन को 23999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Moto G54 5G
Moto के इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर है। फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में 12GB तक की रैम भी है। इस फोन को मात्र 13999 रुपये में इस समय खरीदा जा सकता है।
Vivo T2 Pro 5G
Vivo T2 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले है। फोन में एक 64MP का डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 4600mAh की बैटरी मिलती है। फोन को 23999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Realme 11 Pro 5G
Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर है। फोन में एक 120Hz Curved Display मिलती है। इस फोन में एक 100MP का रियर कैमरा मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन को भारत में 23999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है।
iQOO Z7 Pro 5G
इस फोन को भारत में 24999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में एक 64MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, यह 66W की FlashCharge से लैस है। फोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile