Top 5 Vivo X100 Alternatives: Vivo के Latest फोन को आमने-सामने की टक्कर देने वाले 5 Powerful Phones
Vivo का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है।
Nothing Phone 2 में पिछले साल के Phone (1) जैसा डिजाइन बरकरार रखा गया है लेकिन इसके स्पेक्स में सुधार आया है।
आइए देखते हैं 5 स्मार्टफोन्स जो भारत में X100 को आमने-सामने की टक्कर देंगे।
नया साल अब भी एक महीने दूर है और Vivo ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है। ब्रांड ने Vivo X100 और X100 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द यह भारत में भी आने की उम्मीद है। चीन में X100 की कीमत 3,999 Yuan (लगभग 46,000 रुपए) रखी गई है। आइए सबसे पहले X100 मॉडल के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Vivo X100 Specifications
Vivo का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस है। फोन में आगे की तरफ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OIS कैमरा, 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp AI Assistant: अब WhatsApp पर मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब, Meta ने जोड़ा AI चैटबॉट सपोर्ट
ये सभी खसियतें इस स्मार्टफोन को बाजार में कई धांसू फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का प्रतिस्पर्धी बनाती हैं। आइए देखते हैं 5 स्मार्टफोन्स जो भारत में X100 को आमने-सामने की टक्कर देंगे।
Top 5 Vivo X100 Alternatives
iQoo 11
iQOO का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी मिलती है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह एक यूनिक डिजाइन भी ऑफर करता है।
Xiaomi 12 Pro
Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन 50 हजार रुपए के अंदर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और एक वाईब्रेन्ट 6.73-इंच क्वाड-HD कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन 50MP के कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस 4600mAh बैटरी पर चलता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Redmi K70 Series के इस मॉडल की प्रोसेसर डिटेल्स लीक, मिलेगी 16GB RAM और 90W फास्ट चार्जिंग
Nothing Phone 2
अगले हैंडसेट Nothing Phone 2 में पिछले साल के Phone (1) जैसा डिजाइन बरकरार रखा गया है लेकिन इसके स्पेक्स में सुधार आया है। Phone 2 में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर शामिल है। यह फोन एक ड्यूल 50MP कैमरा सेटअप के साथ आता है और फोन को पॉवर देने के लिए इसमें अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शंस के साथ 4700mAh बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Google Pixel 7a
Pixel 7a गूगल के Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है और यह 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4300mAh बैटरी मिलती है। इस फोन के खास फीचर्स में 64MP OIS मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।
यह भी पढ़ें: Top 5 Gaming Phones: Realme Narzo 60 से लेकर Redmi 12 तक 20 हजार के अंदर आने वाले Best Phones
OnePlus 11R Solar Red
OnePlus 11R के सोलर रेड वेरिएंट के मेन स्पेक्स में 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और एक आकर्षक कैमरा सेटअप शामिल है। इसमें 18GB रैम सपोर्ट और एक आकर्षक रेड वीगन लेदर बैक मिलता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile