भारत का सबसे पतला फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन्स से होगा आमने-सामने का मुकाबला
Vivo X Fold 3 Pro को आज भारत में कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
Vivo X Fold 3 Pro में 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी AMOLED इनर स्क्रीन मिलती है।
खरीदने से पहले इसे टक्कर देने वाले टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में जरूर जान लें।
Vivo X Fold 3 Pro को आज भारत में कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। वैसे तो इस कंपनी के पोर्टफोलियो में बहुत से फोल्डेबल-स्क्रीन फोन्स मौजूद हैं लेकिन वे सभी केवल चीनी बाजार तक ही सीमित हैं। Vivo X Fold 3 Pro भी इसी साल अप्रैल से चीन में उपलब्ध था। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है और Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। Vivo X Fold 3 Pro में 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी AMOLED इनर स्क्रीन मिलती है। चलिए देखते हैं भारत में वीवो ने इस फोल्डेबल को किस कीमत में पेश किया है और इसे टक्कर देने वाले टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स कौन से हैं।
भारत में X Fold 3 Pro की कीमत एकमात्र 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,59,999 रुपए रखी गई है। इस Celestial Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वर्तमान में यह वीवो इंडिया वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की सेल 13 जून से शुरू होगी। आइए अब देखते हैं X Fold 3 Pro के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव:
Tecno Phantom V Fold
Tecno Phantom V Fold एक बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी 7.85 इंच की LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले में 2000 x 2296 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है, जो दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है। कैमरे की बात करें तो, Phantom V Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए, फोन में मेन स्क्रीन पर 16MP का कैमरा और कवर स्क्रीन पर 32MP का कैमरा है। 5000mAh की बैटरी पूरे दिन चलती है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्दी चार्ज हो जाती है।
OnePlus Open
OnePlus Open भारत में कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें 7.82 इंच की बड़ी AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगा हुआ है जो सबसे दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है। साथ ही साथ 48MP का मेन कैमरा शानदार फोटोज़ लेने में सक्षम है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4805mAh की बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
Samsung Galaxy Z Fold 5
Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच की बड़ी QXGA+ डिस्प्ले (2176 x 1812 पिक्सल) है जो खुलने पर टैबलेट जैसा अनुभव देती है। इसके अलावा इसमें एक 6.2 इंच की फुल एचडी+ कवर डिस्प्ले भी है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस एक 4400mAh की बैटरी से पॉवर लेता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra
लिस्ट के अगले फोन Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की बड़ी और शानदार QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग देती है। स्पीड के लिए इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोटोग्राफी के दीवानों के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा समेत एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। आखिर में डिवाइस की 5000mAh बैटरी पूरे दिन आसानी से चलने के लिए दमदार है।
Vivo X Fold 3
आखिर स्मार्टफोन वीवो की ओर से है जो नए X Fold 3 Pro के ही लाइनअप से आता है। लेटेस्ट वीवो फोल्डेबल के भारत में आने से पहले यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन था, जो खुलने पर 8.03 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले और बंद होने पर 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले प्रदान करता है। यह सुपर फास्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB तक रैम के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। तस्वीरों के लिए इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ झटपट चार्ज हो जाती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile