क्या आप भी Vivo के स्मार्टफोंस खरीदना पसंद करते हैं? अगर हाँ, तो ये खबर खास आपके लिए है क्योंकि आज हम Vivo के धांसू स्मार्टफोंस के बारे में बात करने वाले हैं जो बेस्ट फीचर्स ऑफर करते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इन शानदार फोंस की कीमत आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठने वाली है। हम यहाँ 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले vivo फोंस की चर्चा कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Vivo के टॉप 5 फोंस के बारे में कुछ जरूरी डिटेल्स…
यह भी पढ़ें: Best Deal Ever! इस दमदार Poco फोन पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, यहाँ से खरीदें 1000 रुपए से भी सस्ता
Vivo Y15s 10,000 रुपए से कम कीमत में आने वाला एक बढ़िया स्मार्टफोन है जो 13MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है, जबकि सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस की 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले पर शानदार विजुअल अनुभव मिलता है। सॉफ्टवेयर के मामले में स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है।
Vivo Y1s एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ प्रैक्टिकल फीचर्स भी मिलते हैं, इसलिए यह एक पूरा पैकेज है। यह 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक P35 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Infinix Note 30 5G vs Samsung Galaxy M14 5G vs iQOO Z6 Lite 5G: तीन धमाकेदार 5G फोंस, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
अगला फोन Vivo Y15C है जो 6.51" HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको 13MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है और साथ ही 8MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा से आप खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 10W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
10,000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट फोंस में से एक Vivo Y02 भी है। इस हैंडसेट में 8MP रियर कैमरा सिस्टम और 5MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। डिवाइस 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रहा है। इसमें 5000mAh बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और फोन को पूरे दिन ऑन रख सकती है।
Vivo Yo2t इस लिस्ट का एक आकर्षक स्मार्टफोन है और इस सेगमेंट में एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी है। इस फोन में 5000mAh बैटरी शामिल है जिसका 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी को तेजी से चार्ज कर देता है। इसके अलावा हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा सिस्टम और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल रहा है। साथ ही इसमें HD+ आई प्रोटेक्शन स्क्रीन दी गई है।