रोमांचक और तकनीक से भरे सितंबर के लिए तैयार हो जाएं! हम सभी जानते हैं कि हम 2023 का आधा साल पार कर चुके हैं, ऐसे में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च होने को लेकर खबरें काफी बढ़ती जा रही हैं। नए-नवेले फीचर्स से लेकर डिजाइन तक स्मार्टफोन का लैंडस्केप बिल्कुल बदलने वाला है। इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 स्मार्टफोन्स को देखेंगे जो सितंबर 2023 में लॉन्च होने वाले हैं और इसी के साथ आपको मोबाइल तकनीक के भविष्य के बारे में जानकारी देंगे।
अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर हाल ही की कुछ रिपोर्ट्स ने स्मार्टफोन के दीवानों के अंदर उत्साह भर दिया है। दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 FE इस टेक जायंट की ओर से अगला बड़ा स्मार्टफोन रिलीज़ हो सकता है। यह डिवाइस सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आ रहा Motorola के ये दमदार फोन, कैमरा और डिस्प्ले जीत लेंगे आपका दिल
अब अगला फोन है Oppo K11x जिसकी अनुमानित लॉन्च डेट 17 सितंबर है और इसे 17,590 रुपए की कीमत में भारत में पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसमें हमें 6.72 इंच की फुल HD IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
भारत में Huawei P60 Pro की कीमत 54,490 रुपए होने की संभावना है। Huawei पूरी दुनिया में स्मार्टफोन कंज़्यूमर्स के बीच एक जाना-माना ब्रांड है। इसकी शानदार खसियतें यूजर्स के लिए नए बेहतरीन मॉडल को आकर्षक बनाती हैं।
यह भी पढ़ें: Tecno का ये तगड़ा फोन नए अवतार में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा यूनिक डिजाइन, 64MP कैमरा और बहुत कुछ…
आईफोन के अपकमिंग फोन की बात करें तो पूरे ही लाइनअप का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है लेकिन iPhone 15 Ultra को लेकर हो रही बातों ने हमें सबसे अधिक उत्साहित कर दिया है। कुछ अफवाहों के मुताबिक यह मॉडल iPhone 15 Pro Max की जगह ले सकता है। इसके स्पेक्स में एक बड़ा अपग्रेड देखा जा सकता है और iPhone 15 Pro से भी बेहतर कैमरे शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस लंबी रेंज वाला पेरिस्कोप स्नैपर, बेहतर बैटरी लाइफ और टाइटेनियम फ्रेम के साथ आ सकता है और इसकी कीमत बहुत अधिक होने की संभावना है।
शाओमी कथित तौर पर अपकमिंग Mix Fold 3 को महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ पेश कर सकती है जो चीन में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह फोल्डेबल डिवाइस अपने सेगमेंट में Samsung Galaxy Z Fold 5 समेत सैमसंग और अन्य ब्रांड्स को आमने-सामने की टक्कर देगा। एक खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा सिस्टम इसका एक स्टैंडआउट फीचर है जिसे लेजेंडरी ब्रांड Leica के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: RIL AGM 2023: 46वीं AGM में मुकेश अम्बानी ने खोला पिटारा! Jio AirFiber, Jio AI समेत हुई ये 5 बड़ी घोषणाएं