दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में इस महीने ढेर सारे स्मार्टफोन लाइनअप्स को लॉन्च किया जा रहा है, और अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो बढ़िया फीचर ऑफर करता हो, तो चलिए आज आपको कुछ अपकमिंग स्मार्टफोंस के बारे में बताते हैं।
यहाँ हमने ज्यादातर मिड-रेंजर और बजट-फ्रेंडली फोंस को कवर किया है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और रिलीज डेट…
Realme Narzo N53 6.72 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है और साथ ही 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस मीडियाटेक हीलिओ G80 प्रोसेसर पर चलेगा जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी।
Narzo N53 की कीमत ₹9,990 रखी जा सकती है और इसे 18 मई, 2023 यानि आज ही लॉन्च किया जाने वाला है।
अगला फोन है Redmi A2 जिसमें 6.52 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है। कैमरा के मामले में हैंडसेट 8 MP + 0.08 MP के ड्यूल रियर कैमरा और 5 MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। डिवाइस मीडियाटेक हीलिओ G36 चिपसेट से लैस है जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया है और यह एंड्रॉइड 12 OS पर काम करता है।
Redmi A2 को भारत में ₹8,999 की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 19 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
अब बात करें तीसरे फोन Redmi A2+ की तो इसमें भी 6.52-इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह फोन भी 8 MP + 0.08 MP ड्यूल कैमरा सिस्टम और 5 MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है। फोन में मीडियाटेक हीलिओ G36 SoC के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज भी है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 से लैस है।
Redmi का यह फोन ₹10,690 की कीमत में आ सकता है और इसे भी Redmi A2 के साथ 19 मई को पेश किया जाएगा।
Galaxy F54 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 108 MP + 8 MP + 2 MP के सेंसर शामिल होंगे। इसका फ्रन्ट कैमरा 32 MP का होगा। डिवाइस एक्सिनोस 1380 चिप और एंड्रॉइड 13 OS से लैस हो सकता है।
Samsung Galaxy F54 को ₹ 24,990 में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी 19 मई को लॉन्च होने जा रहा है।
अब मोटोरोला फोन में 6.55-इंच P-OLED स्क्रीन शामिल हो सकती है जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के बैक पर 50 MP + 13 MP के दो कैमरे और सामने की तरफ 32 MP सेल्फ़ी कैमरा होगा। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 से लैस हो सकता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जाएगी।
Motorola Edge 40 भारत में ₹ 24,990 की कीमत में आने की उम्मीद है। इसे 23 मई को लॉन्च किया जाएगा।