iQOO 12 से लेकर Vivo X100 Series तक ये Flagship Phones बटोर रहे सुर्खियां, भारत में जल्द होगी Launching

Updated on 16-Nov-2023
HIGHLIGHTS

यहाँ कुछ फ्लैगशिप फोन्स की लिस्ट दी गई है जो अगले कुछ ही हफ्तों में भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है।

शाओमी अपने फ्लैगशिप 14 Pro को भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ लॉन्च कर सकता है।

कई पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने लेटेस्ट डिवाइसेज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं और फ्लैगशिप प्रोसेसर्स से लैस ढेरों हाई-एंड स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में एंट्री करने वाले हैं। इस बार क्वालकॉम, मीडियाटेक और सैमसंग के नए फ्लैगशिप चिप्स केवल परफॉरमेंस को ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि कई AI क्षमताएं भी पेश करेंगे। आइए देखते हैं सबसे अधिक इंतज़ार किए जाने वाले कुछ फ्लैगशिप फोन्स की लिस्ट जो अगले कुछ ही हफ्तों में भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

iQOO 12

iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा। इसके अलावा यह देश में 3x 64MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस के साथ आने वाला भी पहला आइकू फोन होगा। इस फोन में 5000mAh दी जा सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: इस वेबसाइट पर होगी अपकमिंग iQOO 12 5G की Sale, लॉन्च से पहले सामने आई Special जानकारी

OnePlus 12

iQOO 12 की तरह अपकमिंग वनप्लस 12 भी अपनी पिछली जनरेशन पर एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है। यह भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जिसमें एक पेरिस्कोप ज़ूम लेंस शामिल होगा। 

इसके अलावा इस डिवाइस में BoE की लेटेस्ट 2K 120Hz डिस्प्ले दी जाएगी जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देगी। स्मार्टफोन में 5400mAh बैटरी शामिल होने की उम्मीद है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

OnePlus 12R

कहा जा रहा है कि अपकमिंग OnePlus 12R स्मार्टफोन एक मिड-रेंज परफॉरमेंस चैम्प होगा जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर चलेगा। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा इसमें अलर्ट स्लाइडर से लेकर क्लीन OxygenOS आदि तक वह सबकुछ मिलने वाला है जो हम एक वनप्लस फोन से उम्मीद करते हैं। 

यह भी पढ़ें: 100W चार्जिंग के साथ जल्द होगी OnePlus Ace 3 की Launching, डिस्प्ले और डिजाइन से जुड़ी बड़ी जानकारी लीक

Vivo X100 Series

Vivo X100 Series संभावित तौर पर भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी। यह डिवाइस एक प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है और इसमें Zeiss ऑप्टिक्स और कलर ट्यूनिंग के साथ एक मल्टी-कैमरा सेटअप शामिल है। 

पिछली जनरेशन की तरह उम्मीद है कि X100 Series भी मोबाइल कैमरा परफॉरमेंस को नेक्स्ट लेवल लेकर जाएगी। सीरीज के दोनों मॉडल्स कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन ऑफर कर सकते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। 

Xiaomi 14 Pro

शाओमी अपने फ्लैगशिप 14 Pro को भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ लॉन्च कर सकता है। यह भी अपने खुद के HyperOS के साथ आने वाला इस ब्रांड का पहला डिवाइस होगा जिसमें कई नए कस्टमाइज़ेशन फीचर्स शामिल होंगे। iPhone 15 Pro की तरह यह हैंडसेट भी प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है। शाओमी 14 प्रो के बाकी मेन फीचर्स में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: भारत में Android Phones पर मंडरा रहा Hacking का बड़ा खतरा, ये Software Versions हैं लपेटे में, कैसे बचें?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :