साल 2023 की पहली छमाही लगभग बीत चुकी है और शुरुआती महीनों में हम ढेरों 5G स्मार्टफोंस के लॉन्च देख चुके हैं। लेकिन सबसे आकर्षक डिवाइसेज आना अभी बाकी है। एप्पल अपनी iPhone 15 सीरीज की घोषणा सितंबर में कर सकता है। वहीं गूगल भी अपनी नई Pixel 8 सीरीज से पर्दा उठाएगा। तो चलीए जल्दी से उन अपकमिंग स्मार्टफोंस पर एक नजर डालते हैं जो 2023 की दूसरी छमाही में पेश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Edit Feature: कमाल का है ये WhatsApp Latest Feature, मैसेज डिलीट किए बिना भी हो जाएगा ये काम
Nothing का यह नया फोन भारत और दूसरे बाजारों में 11 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि नया 5G फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, 6.7-इंच स्क्रीन और 4700mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन के बैक पर नए लाइट/साउन्ड सिस्टम के साथ थोड़ा अलग डिजाइन होगा। Nothing Phone (2) की कीमत Rs 40,000 से Rs 45,000 के बीच रखी जा सकती है।
iPhone की अपकमिंग सीरीज को इस साल सितंबर में पेश किया जा सकता है। नए लाइनअप के सभी मॉडल्स पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। लीक्स का दावा है कि कंपनी पुराने म्यूट स्विच बटन को हटाकर दूसरा बटन शामिल करने की प्लानिंग कर रही है जो एप्पल वॉच अल्ट्रा में देखे गए कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन की तरह काम करेगा। iPhone 15 की कीमत Rs 80,000 की रेंज में रखे जाने की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल्स की कीमत में भारी बढ़ोतरी की जा सकती है।
OnePlus ने घोषण कर दी है कि यह जल्द ही अपना अगला नॉर्ड फोन पेश करेगा, इसलिए Nord 3 बहुत जल्द भारत में आने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली 120Hz 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC से लैस होगा। भारत में OnePlus Nord 3 की कीमत Rs 30,000 रुपए के अंदर रखी जा सकती है।
https://twitter.com/heyitsyogesh/status/1669235805225910272?ref_src=twsrc%5Etfw
Samsung अपने लेटेस्ट Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन को 27 जुलाई को अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च करेगा। टिप्सटर Yogesh Brar के अनुसार डिवाइस क्वालकॉम के हाई-एंड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस होगा।
टिप्सटर Revegnus ने ट्विटर पर दावा किया है कि अपकमिंग फोल्डेबल की कीमत Galaxy Z Fold 4 की तुलना में काफी कम होगी।
Pixel 8 सीरीज अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें Tensor G3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनीला मॉडल के बैक पर दो कैमरे शामिल होने की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल में तीन सेंसर दिए जा सकते हैं। कम रोशनी में बेहतर फोटोज लेने के लिए पिक्सल 8 सीरीज में 50MP Samsung GN2 ISOCELL वाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है।
यहाँ बताए गए फोन्स में कीमत को लेकर आपको कुछ असामानताएँ देखने को मिल सकती हैं, लेकिन स्पेक्स आदि के आधार पर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि iPhone 15 एक दमदार फोन होने वाला है। हालांकि इसकी कीमत शायद आपको इस फोन से दूर कर सकती है। अब ऐसे में अगर आप किसी एंड्रॉयड फोन की ओर से जाते हैं तो आप Nord 3 को खरीद सकते हैं, यह फोन OnePlus की ओर से एक दमदार फोन होने वाला है।
इतना ही नहीं, अगर आप कुछ इंतज़ार कर सकते हैं तो 27 जुलाई को Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन के डिजाइन और स्पेक्स आपको इस फोन की ओर आकर्षित करने के लिए काफी हैं। अब अगर आप इस फोन की ओर जाते हैं तो आपको यहाँ भी कीमत को लेकर कुछ समस्या देखने को मिलने वाली है, इस फोन की कीमत भी कुछ ज्यादा हो सकती है, असल में Galaxy Z Fold 4 की कीमत भी कुछ ज्यादा है।
अब ऐसे में Pixel 8 और Nothing Phone 2 आपके लिए बचते हैं जो दमदार स्पेक्स के साथ आने वाले हैं। हालांकि इसमे सबसे खास बात यह हो सकती है कि Nothing Phone 2 आपको कुछ कम कीमत में मिल जाए। इस फोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले और 4700mAh की बैटरी मिल सकती है। अब अगर बजट आपके लिए किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं करता है तो आप इनमें से किसी भी फोन को अपने लिए चुन सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पेक्स और कीमत को देखते हुए इस लिस्ट में से एक फोन खरीद सकते हैं।