Poco से लेकर Realme तक, August 2024 में ये हैं 10000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

Poco से लेकर Realme तक, August 2024 में ये हैं 10000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

Smartphones Under Rs 10000: स्मार्टफोन बाजार लगभग हर महीने नए स्मार्टफोन रिलीजेस से भरा रहता है। यहाँ तक कि COVID-19 महामारी भी इनोवेशन की गति को कम नहीं कर पाई थी। ग्राहक हमेशा ऐसे स्मार्टफोन्स की तलाश में रहते हैं जो न केवल लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स को पैक करते हों बल्कि किफीयती कीमत में भी आते हैं। जिन लोगों का बजट 10000 रुपए के अंदर है, उनके लिए नए ऑप्शंस आ गए हैं जो किफायतीपन और परफॉर्मेंस के बीच संतुलन बनाते हैं।

आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं बाजार में उपलब्ध कुछ लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, जिनमें से प्रत्येक फीचर्स और परफॉर्मेंस का एक यूनिक सेट ऑफर करता है।

Poco M6 5G

लिस्ट का पहला स्मार्टफोन पोको की ओर से है जो 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। Poco M6 की फोटोग्राफी इसका एक मजबूत पॉइंट है, इसमें 50MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। यह एक ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आता है और रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। हालांकि, कुछ कमियाँ भी हैं जैसे कि ब्लोटवेयर मौजूद होना और धीमी चार्जिंग स्पीड। कुल मिलाकर अपनी कीमत के लिए यह डिवाइस एक डीसेंट पैकेज ऑफर करता है।

Lava Blaze 2

बजट सेगमेंट में लावा की लेटेस्ट पेशकश Blaze 2 5G है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। इसका एक खास फीचर इसकी 18W फास्ट चार्जिंग क्षमता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP AI रियर कैमरा और एक 8MP फ्रन्ट-फेसिंग सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। कुछ सीमाओं के बावजूद भी यह अपने यूनिक रिंग लाइट फीचर के साथ उभरकर सामने आता है, जो इसे समान कीमत में दूसरे डिवाइसेज से अलग बनाता है।

Realme NARZO N63

NARZO N63 अपने डिजाइन से ग्राहकों को आकर्षित करता है। इसे वीगन लेदर बैक के साथ पेश किया गया है जो इसमें एक एलिगेंस का टच डालता है। इस स्लीक डिवाइस की एक बड़ी खासियत इसकी 45W फास्ट चार्जिंग है जिसे 5000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसमें खास एयर जेस्चर्स भी मिलते हैं। हैंडसेट में 50MP AI कैमरा दिया गया है। यह फोन उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो लेटेस्ट कनेक्टिविटी पर डिजाइन और फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं।

Realme Narzo N63

Moto G04s

Moto G04s एक 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 50MP रियर कैमरा और 5MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें T606 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है। कुल मिलाकर यह फोन स्मूद सॉफ्टवेयर अनुभव देता है जो इसे एक उचित एंट्री-लेवल डिवाइस बनाता है।

Moto G24 Power

हाल ही में लॉन्च हुआ यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है जिसे 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह दो RAM वेरिएंट्स: 4GB और 8GB में उपलब्ध है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ऑप्टिक्स के लिए यह 50MP रियर कैमरा से लैस आता है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 16MP का फ्रन्ट सेंसर मिलता है। जो यूजर्स लेटेस्ट हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स पर सॉफ्टवेयर क्लीनलीनेस और बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए Moto G24 Power एक सॉलिड ऑप्शन है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo