यहाँ हमने टॉप 5 फोन्स की लिस्ट तैयार की है जो 10000 रुपए के अंदर डीसेन्ट परफॉरमेंस और अच्छा कैमरा ऑफर करते हैं।
Redmi A2 स्मार्टफोन हाई-परफॉरमेंस मीडियाटेक हीलिओ G36 प्रोसेसर के साथ आता है।
Redmi 12C में फोटोग्राफी के लिए 50MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
अगर आप बाजार में एक बेसिक स्मार्टफोन खरीदने निकले हैं और 10000 रुपए से ऊपर का खर्चा नहीं करना चाहते, तो यहाँ हमने आपके लिए इस प्राइस रेंज में टॉप 5 फोंस की लिस्ट तैयार की है जो डीसेन्ट परफॉरमेंस और अच्छा कैमरा ऑफर करते हैं। ये स्मार्टफोन्स आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे। आइए देखते हैं।
Redmi A2
Redmi A2 स्मार्टफोन हाई-परफॉरमेंस मीडियाटेक हीलिओ G36 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसके कैमरा सेटअप में 8MP ड्यूल रियर कैमरा और 5MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। इसके आलवा यह डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेडमी का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है। यह 50MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप और 5MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस डिवाइस में 17cm HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसके अलावा Redmi 12C में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Samsung Galaxy M04
सैमसंग का यह डिवाइस पॉवरफुल मीडियाटेक हीलिओ P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 13MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप और 5MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। डिवाइस 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी भी शामिल है।
Itel P55 5G
लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Itel P55 डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6.6-इंच की 90Hz HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जो 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फ़ोटो लेने के लिए इस डिवाइस में 50MP AI ड्यूल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया है।
Narzo N53 स्मार्टफोन 8GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑफर करता है। यह 33W सुपरवूक चार्जिंग और फोटोग्राफी के लिए 50MP AI कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 5000mAh बैटरी मिलती है और परफॉरमेंस के लिए इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।