Top 5 Samsung 5G Phones: 5G फोन चाहिए वो भी बेस्ट परफॉरमेंस वाला? तो जरूर देखें Samsung के ये धाकड़ फोंस
Galaxy A54 5G एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर से लैस है
Galaxy S23 Ultra 5G 200MP के धांसू क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है
Galaxy F14 5G 50 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर करता है
आजकल बाजार में बहुत से ब्रांड्स एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उतार रहे हैं। इसी रेस में पॉप्युलर कंपनी Samsung भी शामिल है जो हर साल ढेरों शानदार फोंस बनाती है। और अब 5G के समय में सैमसंग अब तक कई 5G फोंस भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुका है। ऐसे ही बेस्ट 5 फोंस के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। तो चलीए देखते हैं पूरी लिस्ट…
1. Samsung Galaxy A54 5G
सैमसंग के बेस्ट 5G फोंस की लिस्ट में सबसे पहले आता है Galaxy A54 5G जो एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6.4-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके अलावा यह डिवाइस 50 MP + 12 MP + 5 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32 MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।
2. Samsung Galaxy M14 5G
अगला फोन है Galaxy M14 5G और इसमें 6.6-इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिल रही है जो 90 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके अलावा फोन में LED फ्लैश के साथ 50 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही सामने की तरफ 13 MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। हैंडसेट को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh बैटरी और Exynos 1330 चिपसेट लगाया गया है।
3. Samsung Galaxy A14 5G
सैमसंग के इस फोन में भी 6.6-इंच PLS LCD स्क्रीन दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। हैंडसेट एक्सिनोस 1330 चिपसेट से लैस है जिसे 4जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है। इस फोन में चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है। फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सिस्टम और 13MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है।
4. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
अब बात करें सैमसंग के चौथे बेस्ट 5जी फोन की तो यह Galaxy S23 Ultra 5G है जो 120 Hz डायनेमिक एमोलेड पैनल ऑफर करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC मिल रहा है। यह फोन 200MP के धांसू क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। आखिर में डिवाइस को 5000 mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है।
5. Samsung Galaxy F14 5G
इस लिस्ट का आखिरी फोन Samsung Galaxy F14 5G एक्सिनोस 1330 SoC और 4GB रैम से लैस है। इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली PLS LCD डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में LED के साथ 50 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile