OnePlus 11R को भारत में OnePlus 11 के साथ लॉन्च किया गया था। यह एक स्ट्रिप-डाउन एडिशन है या आसान भाषा में कहें तो यह OnePlus 11 का निचला वेरिएंट है लेकिन कई मायनों में वनप्लस 2023 लाइनअप का एक अहम फोन है। यहां, हम OnePlus 11R की कुछ खासियत पर एक नज़र डालेंगे। आज से फोन की सेल अमेज़न पर शुरू होने वाली ही तो चलिए सेल से पहले जानते हैं इसके बारे में…
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
1. OnePlus 11R में 1240 x 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले एचडीआर 10+, 1बी कलर्स और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है।
2. OnePlus 11R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस है जिसे 256GB 12GB, 256GB 16GB और 512GB 16GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। यह नए Android 13OS पर चलता है।
3. OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
4. OnePlus 11R 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर करता है।
5. क्रायोवेलोसिटी कूलिंग सिस्टम चीजों को और भी ठंडा बनाता है। यह एक माइक्रोन-स्केल 3डी कैपिलरी स्ट्रक्चर का उपयोग कर बना एक मल्टी-चैनल हीट डिसिपैशन मेकनिज़म है।
OnePlus 11R के 8जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 16जीबी+ 256जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। आप इसे दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स स्टोर का दावा है कि यह Amazon पर सबसे ज्यादा प्री-ऑर्डर किया जाने वाला स्मार्टफोन है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला