20000 रुपए के अंदर Realme के Top 5 Attractive Phones, कम कीमत में Awesome फीचर्स, देखें लिस्ट

Updated on 10-Nov-2023
HIGHLIGHTS

अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और Realme का फोन चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर देखें।

Realme 11 में फोटोग्राफी के लिए 108MP का मेन कैमरा और 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है।

Realme Narzo 60 में 6.4-इंच फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

जब एक बजट या मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो बाजार में ढेरों ऑप्शंस उपलब्ध हैं, हालांकि एक ऐसा फोन तलाशना आसान नहीं है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सके। Realme एक ऐसा ब्रांड बन गया है जिसने अलग-अलग रेंज के स्मार्टफोन्स बनाने में काफी पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली है और इसके पास अपने यूजर्स को ऑफर करने के लिए कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और Realme का फोन चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर देखें।

Realme Phones Under Rs 20000

Realme 11

यह स्मार्टफोन 6.72-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का मेन कैमरा और 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है जो डिटेल्ड इमेजेस कैप्चर करता है। यह फोन डायमेंसिटी 6100+ 5G चिसपेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 2TB तक मेमोरी को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। यह फोन 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और केवल 17 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Greatest Best Affordable फोन, Killer हैं इनके स्पेक्स, लिस्ट में Redmi A2, itel P55 और Galaxy M13

Realme Narzo 60

रियलमी के इस फोन में 6.4-इंच फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट डायमेंसिटी 6020 5G प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

Realme Narzo N53

Narzo N53 में 6.74-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। यह डिवाइस Unisoc T612 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के मामले में इसमें 50MP AI मेन कैमरा शामिल है जो शानदार पिक्चर्स कैप्चर करता है। 

यह भी पढ़ें: Amazing BSNL Plan: इससे सस्ता कुछ नहीं! 50 रुपये से भी कम में best offer, ये प्लान आपको कर देगा दिल से Happy

Realme Narzo 50

अब अगला फोन है Realme Narzo 50 जिसमें 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G96 गेमिंग प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

Realme 11x

Realme 11x स्मार्टफोन में 6.72-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है। स्मूद परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स के मामले में हैंडसेट में 64MP मेन कैमरा और 8GB सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :