Realme 11 Pro+ Alternatives: हर जगह सुर्खियां बटोर रहा Realme का ये ऑल-राउन्डर फोन, क्या इन महाबलियों को दे पाएगा टक्कर?

Updated on 10-Jun-2023
HIGHLIGHTS

काफी इंतजार के बाद आखिरकार Realme 11 Pro series भारत में आ चुकी है

भारत में Realme 11 Pro+ के कई तगड़े प्रतिस्पर्धी पहले से मौजूद हैं

आइए ऐसे ही टॉप 5 स्मार्टफोंस की कीमत और उनके स्पेक्स के बारे में कुछ डिटेल्स जानते हैं

काफी इंतजार के बाद आखिरकार Realme 11 Pro series भारत में आ चुकी है। सीरीज में दो मॉडल्स Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हैं। 11 Pro+ इस सीरीज का टॉप मॉडल है और अपने खूबसूरत डिजाइन और स्पेक्स के लिए सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन सवाल यह है कि क्या Realme 11 Pro+ सब-₹3000 स्मार्टफोन सेगमेंट का बादशाह बन सकता है? तो चलिए सबसे पहले देखते हैं नए फोन के स्पेक्स… 

यह भी पढ़ें: Vodafone-Idea new plans: Vi इंटरनेशनल ग्राहकों के लिए लाया ये नए फाड़ू रिचार्ज प्लांस, इन यूजर्स को मिलेंगे खास बेनेफिट

Realme 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके बाद डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है जिसके साथ 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल जाती है। 

फोन के बैक पर 200MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। इसी के साथ सामने की तरफ 32MP सेल्फी कैमरा दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

अब कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत ₹27,999 रखी गई है। लेकिन इस कीमत में आने वाला यह अकेला फोन नहीं है जो ऐसे स्पेक्स ऑफर करता है। भारत में Realme 11 Pro+ के कई प्रतिस्पर्धी हैं जिन्हें आप इसके बजाए खरीद सकते हैं। तो चलीए उन स्मार्टफोंस के बारे में जानते हैं। 

Realme 11 Pro+ को ये 5 स्मार्टफोंस देंगे तगड़ी टक्कर

1. iQOO Neo 7 5G

iQOO का यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह मीडियाटेक डायमेंससिटी 8200 चिपसेट से लैस है। फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 5000 mAh बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अभी iQOO Neo 7 5G की कीमत ₹28,999 है। 

2. Redmi Note 12 Pro

Note 12 Pro में 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक MT6877V डायमेंसिटी 1080 चिपसेट पर चलता है जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 5000 mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस समय यह स्मार्टफोन ₹27,299 में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: Google Bard: नई तकनीक के साथ अब Google का AI चैटबॉट होगा पहले से इतना बेहतर, अब Bard से मिलेंगे और भी सटीक जवाब

3. POCO X5 Pro

इस पोको फोन में AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 108MP+ 8MP+ 2MP कैमरा सेटअप दिया है और फ्रन्ट पर 16MP कैमरा शामिल है। इस डिवाइस को 5000 mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट देती है। अभी POCO X5 Pro को ₹24,999 में खरीदा जा सकता है। 

4. OnePlus Nord 2T

अगला फोन OnePlus Nord 2T भी AMOLED स्क्रीन ऑफर करता है, वहीं परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 दिया है। स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रन्ट पर 32MP कैमरा शामिल है। आखिर में 4500mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। अभी यह स्मार्टफोन ₹28,999 में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp Channels: टेलीग्राम की तरह अब WhatsApp पर भी एक साथ जुड़ेंगे ढेरों फॉलोअर्स, चैनल फीचर से होंगे ये बड़े फायदे

5. Samsung Galaxy M53

आखिर में आता है सैमसंग का तगड़ा स्मार्टफोन Galaxy M53 जो सुपर एमोलेड+ स्क्रीन ऑफर करता है। इस डिवाइस को मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस किया गया है। फोन में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ दो अन्य कैमरे शामिल हैं। यह 5000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। अभी आप Galaxy M53 को ₹24,235 में खरीद सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :