अक्टूबर 2024 में ₹15,000 रुपये वाले बेस्ट फोन, लिस्ट में Infinix Note 40 Pro,CMF Phone 1, Poco X6 Neo और अन्य

Updated on 24-Oct-2024

अक्टूबर 2024 में ₹15,000 के तहत बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जैसे कि CMF Phone 1, Infinix Note 40 Pro, Poco X6 Neo, Realme Narzo 70 Turbo, और iQOO Z9, जो विभिन्न यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावशाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं।

अक्टूबर 2024 में ₹15,000 के अंदर बेस्ट फोन्स: हर हफ्ते कई स्मार्टफोन विकल्प लॉन्च होने के साथ, आपकी विशेष जरूरतों के अनुसार सही डिवाइस खोजना एक मुश्किल काम है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने ₹15,000 के तहत खरीदे जा सकने वाले फोन्स की लिस्ट तैयार की है।

अक्टूबर 2024 में ₹15,000 के अंदर बेस्ट फोन्स:

1) CMF Phone 1

CMF Phone 1 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रक्रिया पर बना है और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को संभालने के लिए Mali G615 MC2 GPU के साथ जुड़ा है। इसमें 8GB तक LPDDR 4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

2) Infinix Note 40 Pro

Infinix Note 40 Pro को 8GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 21,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। हालाँकि अभी यह फोन 17,999 रुपए का है। इसमें 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि 120Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट ऑफर करती है। इस हैंडसेट में 32MP फ्रंट कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है। यह 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है, और साथ ही 20W वायरलेस MagCharge को भी सपोर्ट करता है।

3) Poco X6 Neo

Poco X6 Neo की कीमत अभी Flipkart पर 12,999 रुपए है। इसमें 6.67 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड पैनल के साथ 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन मिलता है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है। यह हैंडसेट मिड-रेंज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है जिसे ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसमें 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। Poco X6 Neo में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप और 108MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 16MP फ्रंट- फेसिंग सेंसर भी मिलता है।

4) Realme Narzo 70 Turbo

यह रियलमी फोन Amazon पर 16,998 रुपए में मिल रहा है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और Mali G615 MC2 GPU दिया है। यह LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। इसके अलावा इसमें 16MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में 5,000 mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

5) iQOO Z9

iQOO Z9 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ वाइब्रेंट कलर और स्मूद विजुअल्स देती है। डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट पर 16MP का कैमरा है। इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, जो ऐप्स और मीडिया के लिए अच्छा स्पेस देता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन Android v14 पर चलता है। यह ड्यूल 5G सिम कार्ड्स को भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत अभी ₹18,499 है।

Connect On :