अप्रैल के महीने में कई नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस जैसे Vivo X90 series, Vivo T2 lineup, Xiaomi 13 Ultra आदि को लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Samsung Galaxy M14, OPPO A1 आदि जैसे बजट फोंस के लॉन्च भी इस महीने में जारी रहे। अब मई में एंटर करते हुए भी हम कई दिलचस्प लॉन्चेज़ देखने वाले हैं। यहाँ हम उन टॉप 5 स्मार्टफोंस को देखेंगे जो मई में पेश किए जाने वाले हैं।
पोको 9 मई को अपने दो नए फोंस लॉन्च करने वाला है जिनमें से एक (वनीला POCO F5) भारत में और दूसरा (POCO F5 Pro) ग्लोबली पेश किया जाएगा। POCO F5 को स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 SoC और F5 Pro को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 से लैस किया जाएगा।
Realme 11 series चीन में 10 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि, संभावना है कि केवल प्रो फोंस को लॉन्च किया जाएगा और वनीला मॉडल को बाद के लिए रखा जाएगा। रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
अगला फोन Motorola Razr 40 Ultra ब्रांड का नया प्रीमियम फोल्डेबल फोन है। यह एक बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन के साथ आने वाला पहला फोल्डेबल होगा। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen1 SoC और 3640mAh बैटरी दी जाएगी।
अब बात करें iQOO Neo 8 Pro की तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक प्रीमियम पेशकश होगा। इस फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 32MP 2x टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होंगे और फ्रन्ट पर 32MP स्नैपर मिलेगा। हैंडसेट Dimensity 9200/9200+ SoC से लैस होगा।
मई में लॉन्च होने वाले फोंस में Pixel 7a/Pixel Fold भी शामिल हैं जिन्हें 10 मई को I/O इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। Pixel 7a को भारत में भी पेश किया जा सकता है लेकिन सटीक तारीख की पुष्टि अभी नहीं हुई है। डिवाइस को 4400mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।