आज भारत लेटेस्ट 5G नेटवर्क सर्विस की रेस में काफी तेजी से आगे निकाल रहा है। 4G की तुलना में 5G नेटवर्क की स्पीड बेहद ज्यादा है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह भी लेटेस्ट 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सके, लेकिन अभी पूरी तरह से 5G का विस्तार नहीं हो पाया है इसलिए अब भी कुछ लोग 4G फोंस ही चला रहे हैं।
हालांकि, अब तक बाजार में ढेरों 5G फोंस को लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए हमने आपके लिए कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोंस की लिस्ट तैयार की है जो सुपरफास्ट 5G नेटवर्क का एक्सेस देते हैं और परफॉरमेंस में भी बेस्ट हैं। तो चलिए देखते हैं टॉप 5G फोंस की पूरी लिस्ट…
यह OnePlus का नया 5G फोन है जो 6.72-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो अन्य कैमरे मिल रहे हैं। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 5000mAh बैटरी से लैस है जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo का यह स्मार्टफोन ईको लेदर बैक पैनल के साथ आता है और इसमें केवल एक लेजेंडरी ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। बढ़िया परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है।
लिस्ट में अगला 5G फोन है Oppo F23 जो 6.72 इंच LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। इसके अलावा हैंडसेट में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी सेंसर मिल रहा है।
5G फोंस के मामले में Realme GT Neo 3 एक बेहतरीन ऑप्शन है। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में कैमरा और बैटरी के लिए अलग से प्रोसेसर मिल रहा है। इस 5G फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।
अब बात करें Galaxy M53 5G की तो यह 6.7-इंच सुपर AMOLED+ पैनल के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड भी है। फोन में 108MP मेन कैमरा के साथ क्वाड कमेरा सेटअप मिल है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC और 5000mAh बैटरी के साथ यह डिवाइस शानदार परफॉरमेंस भी देता है।