OnePlus Nord CE4 से लेकर Realme GT 6T और अन्य तक, देखें भारत में कम प्राइस में मिलने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Updated on 10-Jun-2024

अगर आप एक 30000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं तो हम आपको इस प्राइस रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इस लिस्ट में Realme GT 6T से लेकर OnePlus Nord CE4 और अन्य कई फोन्स को रखा गया है। आइए जानते है कि आखिर इस बजट में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। इस लिस्ट में दिखाए जा रहे फोन्स स्पेक्स और प्राइस के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, इन्हें आप एक दूसरे का प्रतिद्वंदी भी कह सकते हैं। यहाँ इनके स्पेक्स और फीचर आदि को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर आपके लिए इस बजट में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर इस प्राइस रेंज में आप किस फोन पर दांव खेल सकते हैं।

30000 रुपये की कीमत में आने वाले बेस्ट फोन्स की लिस्ट

यहाँ आप वह लिस्ट देख सकते हैं जिसमें हमने कुछ सबसे दमदार और बेहतरीन स्मार्टफोन्स को शामिल किया है, जो 30000 रुपये के बजट में आपके लिए बेस्ट होने वाले हैं। आइए इन फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि को बारीकी से देखते हैं।

1. Realme GT 6T

Realme GT 6T Specifications

Realme GT 6T Specifications

Feature Details
Display 6.78-inch 3D Curved AMOLED, 120Hz refresh rate
Processor Snapdragon 7+ Gen 1 with AI capabilities
Battery 5500mAh with 120W fast charging
Rear Camera Dual Camera Setup:
50MP OIS Sony LYT-600 sensor
8MP Sony IMX355 wide-angle sensor
Front Camera 32MP Sony IMX615 selfie camera


Realme GT 6T स्मार्टफोन एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले सए लैस है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको AI क्षमताएं भी मिलती हैं। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी आपको मिलती है, जो 120W की चार्जिंग से लैस है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें आपको 50MP का OIS Sony LYT-600 सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक Sony IMX355 8MP सेंसर भी मिलता है, यह एक वाइड ऐंगल लेंस है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 32MP का Sony IMX615 सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसका मतलब है कि फोन में आपको तीनों कैमरा ही सोनी के मिलते हैं। फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है।

    2. POCO F6

    Smartphone Specifications

    Smartphone Specifications

    Feature Details
    Display 6.67-inch 1.5K AMOLED, 120Hz refresh rate, 2400 nits brightness
    Processor Snapdragon 8s Gen 3
    RAM 12GB
    Storage 512GB
    Rear Camera Dual Camera Setup:
    50MP primary camera with OIS and EIS (Sony sensor)
    8MP ultra-wide camera
    Front Camera 20MP selfie camera


    इस स्मार्टफोन की बात करें तो यह 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले 2400 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा बता देते है कि यह सेन्सर एक सोनी सेन्सर है। इसमें OIS और EIS सपोर्ट मिलती है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 20MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। यह फोन भी स्पेक्स के मामले में एक दमदार फोन है, और इस कीमत में इसे खरीदा जा सकता है। इसका डिजाइन भी बेहतरीन है।

    3. OnePlus Nord CE4 5G

    OnePlus Nord CE4 Specifications

    OnePlus Nord CE4 Specifications

    Feature Details
    Display 6.7-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate
    Processor Snapdragon 7 Gen 3
    RAM 8GB
    Storage 256GB
    Rear Camera Dual Camera Setup:
    50MP main camera
    8MP ultra-wide camera
    Front Camera 16MP selfie camera
    Battery 5500mAh, 100W Wired SuperVOOC Fast Charging


    OnePlus Nord CE4 में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है, यह 100W की Wired SuperVOOC Fast Charging से लैस है।

    4. Vivo V30e

    Vivo Phone Specifications

    Vivo Phone Specifications

    Feature Details
    Display 6.78-inch 3D Curved AMOLED, 120Hz refresh rate, 1300 nits peak brightness
    Processor Snapdragon 6 Gen 1
    Graphics Adreno GPU
    RAM 8GB
    Storage 256GB
    Rear Camera Dual Camera Setup:
    50MP Sony IMX882 OIS main camera
    8MP ultra-wide camera
    Front Camera 50MP Eye AF selfie camera


    Vivo के इस फोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU भी दिया गया है, फोन में 8GB रैम और 256GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का Sony IMX882 OIS मेन कैमरा और के 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Eye AF सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

    5. Infinix GT 20 Pro

    Smartphone Specifications

    Smartphone Specifications

    Feature Details
    Display 6.78-inch LTPS AMOLED, 120Hz refresh rate, 1300 nits peak brightness
    Processor MediaTek Dimensity 8200 Ultimate
    RAM Up to 12GB
    Gaming Features PixelWorks X5 Turbo Gaming Chip, X Boost Gaming mode
    Battery 5000mAh, 45W Wired Charging
    Rear Camera 108MP main Samsung HM6 sensor, 2MP additional camera
    Front Camera 32MP

    इस स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है, 12GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है। फोन में ग्राहकों के लिए PixelWorks X5 Turbo Gaming Chip भी मिलता है, इसके अलावा इसमें X Boost Gaming मोड भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की Wired Charging क्षमता से लैस है। फोन में एक 108MP का मेन Samsung HM6 सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी है। इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

    अश्वनी कुमार

    अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

    Connect On :