digit zero1 awards

OnePlus 12R से लेकर Realme 12 Pro+ तक, ये रहे 40 हजार के अंदर आने वाले Top 5 Latest Smartphones

OnePlus 12R से लेकर Realme 12 Pro+ तक, ये रहे 40 हजार के अंदर आने वाले Top 5 Latest Smartphones
HIGHLIGHTS

40000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में आजकल बाजार में ढेर सारे बेहतरीन स्मार्टफोन ऑप्शन्स आ गए हैं।

OnePlus 12R स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है।

रियलमी के नए नवेले 5G फोन में OIS के साथ 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है।

Smartphones Under Rs 40000: 40000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में आजकल इतने सारे बेहतरीन स्मार्टफोन ऑप्शन्स आ गए हैं कि अपने लिए एक नया फोन चुनना काफी मुश्किल होता है, खासकर तब जब उनमें से अधिकतर मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हों। लेकिन चिंता न करें, यहाँ हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इस प्राइस रेंज में उपलब्ध टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट, इसलिए इन डिवाइसेज़ के बारे में सभी जरूरी बातें जानने के लिए आखिर तक बने रहें।

Top 5 Smartphones Under Rs 40,000

OnePlus 12R

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है जो 1Hz-120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह प्रीमियम मिड-रेंज हैंडसेट 5500mAh बैटरी से लैस है जिसे 100W सुपरवूक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। ऑप्टिक्स के मामले में यह फोन OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस ऑफर करता है। साथ ही इसमें 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है।

iQOO Neo 9 Pro

Neo 9 Pro में भी 6.78 इंच का 1.5K AMOLED पैनल मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ गेम्स के लिए यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट तक जाने में भी सक्षम है। यह लेटेस्ट डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में इसके बैक पर दो कैमरे हैं जिनमें से एक 50MP OIS और दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ 16MP सेल्फी शूटर भी दिया है। यह डिवाइस एक 5160mAh बैटरी पर चलता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: लुभावने विज्ञापन में फँसकर गुरुग्राम के डॉक्टर ने गँवाए करोड़ों रुपये, भूल कर भी नहीं करना ऐसी गलती

Nothing Phone (2)

अगला फोन है एंड्रॉइड 13-आधारित Nothing OS 2.0 पर चलने वाला Nothing Phone 2, जिसे एक 6.7-इंच फुल HD LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1Hz से 120Hz तक जाने वाले अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से पॉवर लेता है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम में 50MP OIS प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। डिजाइन के अंमले में यूनिक ग्लिफ इंटरफ़ेस के साथ यह डिवाइस ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के नीचे LED स्ट्राइप्स दिखाता है। इसके अलावा यह हैंडसेट 4700mAh बैटरी से लैस है जो 45W वायर्ड चार्जिंग और 5W Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme 12 Pro+ 5G

रियलमी के इस नए नवेले 5G फोन में 6.7-इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 1.07 बिलियन कलर्स,120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आती है। इसे पॉवरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पॉवर देता है। ऑप्टिक्स के लिए इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP OIS प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Flipkart UPI: UPI की रेस में जुड़ा एक और खिलाड़ी, फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की खुद की पेमेंट सर्विस

Redmi Note 13 Pro+ 5G

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ एक 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन डॉल्बी विजन और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। ऑप्टिक्स के मामले में यह रेडमी फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 200MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी लेने के लिए 16MP फ्रन्ट कैमरा भी दिया है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200-अल्ट्रा चिपसेट से लैस आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह 5G डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जिसे 120W फास्ट चार्जर के जरिए फास्ट चार्ज किया जा सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo