Google Pixel 8a Alternatives: Google ने भारत में अपना नया Google Pixel 8a लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर खास फोकस के साथ कई बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हैं। आप इस फोन को अभी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी सेल 14 मई को सुबह 6:30 बजे IST से Flipkart पर शुरू होगी। Google Pixel 8a में Tensor G3 प्रोसेसर, 8GB रैम और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसकी कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 52,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 59,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में Samsung, OnePlus, iQOO जैसे ब्रांड्स के कई फोन मिलते हैं जो ज्यादा फायदे का सौदा देते हैं। ऐसे में Pixel 8a थोड़ा महंगा लग सकता है। अगर आप Pixel 8a लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले इन ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में जरूर जान लें।
iPhone 14 लेटेस्ट Pixel 8a के बेस्ट ऑल्टरनेटिव फोन्स में से एक है। हालांकि यह थोड़ा पुराना मॉडल है लेकिन इसे 60000 रुपए के अंदर खरीदना इसे एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनाता है। आईफोन का यह मॉडल 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है जो वाईब्रेन्ट और क्लियर देखने का अनुभव सुनिश्चित करती है। इसका अडवांस कैमरा सिस्टम किसी भी तरह की लाइट कंडीशन में बेहतर फ़ोटोज़ का वादा करता है। इसमें 30 fps पर 4K डॉल्बी विजन में सिनेमैटिक मोड और स्मूद वीडियोज़ के लिए एक्शन मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Postpaid Plan: एक किफायती रिचार्ज में पूरे महीने चलेंगी चार SIM, ये प्लान देगा मनोरंजन का फुल डोज़
सैमसंग का पिछले साल का यह फ्लैगशिप भी Pixel 8a की जगह एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। वर्तमान में यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर 60 हजार रुपए के अंदर उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 6.1-इंच फुल HD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें एक 12MP सेल्फ़ी सेंसर भी मिलता है और इसे एक 3900mAh बैटरी पॉवर देती है जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy S24 सीरीज के साथ लॉन्च हुए Galaxy AI फीचर्स अब Galaxy S23 में भी उपलब्ध हैं। इन फीचर्स में सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, फ़ोटो असिस्ट और अन्य शामिल हैं।
यह लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन Pixel 8a से काफी कम कीमत पर कुछ फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स ऑफर करता है। इसकी कीमत भारत में 39,999 रुपए से शुरू होती है। OnePlus 12R स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन को आप ब्लैक, आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है।
इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती है। यह बैटरी 100W की क्विक चार्ज तकनीकी के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: आपके वीकेंड को मसालेदार बनाने आ रहीं ये टॉप 5 हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज, OTT पर देखने को हो जाएं तैयार!
अब आते हैं iQOO 12 पर तो यह भी Pixel 8a का एक और तगड़ा प्रतिस्पर्धी है। यह स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। इसके अलावा कैमरा के मामले में यह फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 64MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। साथ ही इसमें आगे की तरफ 16MP सेल्फी शूटर भी मिलता है। iQOO 12 एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करती है।
आखिर में हमारे पास है Nothing Phone 2 जो फिर से नए Pixel 8a का एक अच्छा ऑल्टरनेटिव है। यह स्मार्टफोन एक यूनिक डिजाइन और सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर के बीच एक अच्छा संतुलन देता है। इस फोन में 6.7-इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है। Nothing Phone 2 में इसके अलावा स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मौजूद है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP प्राइमेरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।