BGMI को भारत में कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था लेकिन अब यह वापस आ गया है। ये खबर आते ही गेमर्स इसे खेलने और यह जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं कि यह गेम क्या नया लेकर आया है।
BGMI काफी स्पीड वाला गेम है इसलिए इसे स्मूद तरीके से चलाने के लिए एक कम्पैटिबल गेमिंग फोन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यह सभी फोंस पर चलता है लेकिन कुछ फोंस में इसे खेलने पर इसकी स्पीड में कमी आ जाती है। तो चलीए 20,000 रुपए के अंदर आने वाले 5 ऐसे फोंस को देखते हैं जो BGMI खेलते समय बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करते हैं।
Lava Agni 2 में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है और यह एंड्रॉइड 13 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रही है।
अगला फोन iQoo Z7 भी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है लेकिन इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन डायमेंसिटी 920 चिपसेट और 4500mAh बैटरी से लैस है। यह दो मेमोरी वेरिएंट्स में आता है जिनमें से एक 6GB + 128GB और दूसरा 8GB + 128GB है।
यह भी पढ़ें: Vivo Upcoming Phone: DSLR की बैंड बजाने आ रहे Vivo के नए फोन, नया कैमरा यूजर्स को बना देगा दीवाना!
गेमिंग फोंस के मामले में Vivo T2 भी एक बढ़िया ऑप्शन साबित होता है। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस क्वालसोम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4500mAh बैटरी और 44W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
अब लिस्ट का अगला फोन Poco X4 Pro 5G है जिसमें सूपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिप से लैस है और 5 मेमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 5000mAh बैटरी और 67W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
रियलमी का यह फोन IPS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। चिपसेट के मामले में यह डिवाइस भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G के साथ आता है। यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स और 5000mAh बैटरी से लैस है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।