30000 के अंदर Top 5 Gaming Phone, देखें Best Offer | Tech News

Updated on 25-Sep-2023
HIGHLIGHTS

आज हम आपको 30000 रुपए के अंदर आने वाले कुछ जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Realme Realme 11 Pro+ फोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQOO Neo 7 की असली कीमत 34,999 रुपए है, हालांकि 20% डिस्काउंट के साथ अमेज़न पर यह 27,999 रुपए में मिलेगा।

क्या आप गेमिंग स्मार्टफोन्स पर टॉप डील्स की तलाश कर रहे हैं? तो आज हम आपको Infinix Zero 30, Realme 11 Pro Plus, Realme GT 2 आदि जैसे Top 5 Gaming Phones के बारे में बताने जा रहे हैं जो पॉवरफुल प्रोसेसर और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं और गेमिंग के मामले में दमदार परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। हमने अपनी इस लिस्ट में 30,000 रुपए के अंदर आने वाले फोन्स को शामिल किया है। आइए देखते हैं।

1. Infinix Zero 30 (Top 5 Gaming Phones)

Infinix Zero 30 स्मार्टफोन 6.78-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। लंबी परफॉरमेंस के लिए Infinix का यह फोन 5000mAh बैटरी पर चलता है। इसकी असली कीमत 34,990 रुपए है। हालांकि, अमेज़न पर 14% डिस्काउंट के साथ आप इसे केवल 29,990 रुपए में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Huge Deal! 108MP Camera वाले Cheapest Phone पर Best Offer, देखें नया प्राइस

2. Realme 11 Pro+ (Top 5 Phones)

Realme 11 Pro+ में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट के साथ आता है जो AnTuTu में 550000 से अधिक स्कोर प्राप्त कर चुका है। इस फोन में आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा रियलमी का यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वैसे तो Realme 11 Pro+ फोन 39,999 रुपए में आता है लेकिन अमेज़न से आप इसे केवल 28,431 रुपए में खरीद सकते हैं क्योंकि यहाँ इस पर 29% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

3. iQOO Neo 7 (Top 5 Game Phones)

30 हजार के अंदर Top 5 Gaming Phones की लिस्ट में अगला हैंडसेट iQOO Neo 7 है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिप से लैस है जिसे LPDDR5 रैम का साथ दिया गया है। यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी और 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन की असली कीमत 34,999 रुपए है, हालांकि 20% डिस्काउंट के साथ अमेज़न पर यह 27,999 रुपए में मिलेगा। 

यह भी पढ़ें:  200 रुपये में Jio के Best Recharge Plans, मिलता है Unlimited Data Internet

4. Realme Narzo 60 Pro (Top 5 Phones for Gaming)

Narzo 60 Pro एक 6.7-इंच OLED डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस डिवाइस में डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम का सपोर्ट मिला है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी पर चलता है और 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Realme Narzo 60 Pro की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है लेकिन अमेज़न पर यह 11% छूट के साथ 23,999 रुपए में मिल रहा है। 

5. Realme GT 2 (Top 5 Phones to play Games)

Realme GT 2 स्मार्टफोन 6.62-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। लंबे समय तक फोन को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है। Realme GT 2 स्मार्टफोन 39,999 रुपए में आता है, हालांकि अमेज़न पर मिल रहे 25% डिस्काउंट के साथ आप इसे 29,990 रुपए में घर ले जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट Leaked, देखें किस दिन लेगा Entry

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :