Top 5 Gaming Phones: Realme Narzo 60 से लेकर Redmi 12 तक 20 हजार के अंदर आने वाले Best Phones

Top 5 Gaming Phones: Realme Narzo 60 से लेकर Redmi 12 तक 20 हजार के अंदर आने वाले Best Phones
HIGHLIGHTS

आज हमने कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जो 20,000 रुपए के अंदर गेमिंग के लिए काफी बढ़िया हैं।

Narzo 60 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।

Realme 11 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC से लैस है।

2022 में हुए एक सर्वे के मुताबिक, 421 मिलियन से अधिक ऑनलाइन गेमर्स के साथ यह कहा जा सकता है कि भारतीय लोग स्मार्टफोन्स पर गेम्स खेलना बेहद पसंद करते हैं, चाहे वह एक हाई-एंड फोन हो या फिर कोई बजट-फ्रेंडली फोन हो। इसलिए आज हमने कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई है जो 20,000 रुपए के अंदर गेमिंग के लिए काफी बढ़िया हैं, ताकि आपको अपने लिए सही फैसला लेने में मदद मिल सके।

Realme Narzo 60 5G

Narzo 60 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। परफ़ोरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 5G चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में 64MP मेन कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा और 16MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। साथ ही डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ Redmi Note 13R Pro हुआ लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

Realme 11 5G

Realme 11 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC से लैस है। इसमें 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस फोन में 108MP मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा शामिल है। हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Infinix Note 30 5G

Infinix के इस फोन में 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ यूनिट, एक AI लेंस और एक 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। साथ ही डिवाइस में 5000mAh बैटरी शामिल है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Moto G54 5G

Motorola का यह 5G फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले शामिल है। हैंडसेट में 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 16MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी ऑफर करता है और 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें: Attention! ये 5 Cyber Frauds चुटकियों में कर सकते हैं बैंक अकाउंट खाली, कहीं आप न खो बैठें लाखों, कैसे बचें?

Redmi 12 5G

लिस्ट का आखिरी फोन Redmi 12 5G एक 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश ऑफर करती है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है। इस फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी कैमरा और आगे की तरफ 8MP सेल्फी शूटर दिया है। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo