फेस्टिव सीजन 2024 में ये 5 Foldable Phones रहेंगे बेस्ट चॉइस, देखें सबसे सबके स्पेक्स और प्राइस
फोल्डेबल स्मार्टफोन तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं, यह फोन्स लेटेस्ट डिजाइन के अलावा सबसे दमदार फीचर और स्पेक्स के साथ आते हैं। 2024 में कई मॉडल अपने प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन्स और अनूठी कार्यक्षमताओं के लिए प्रमुखता से उभरे हैं। आज हम आपको भारत में उपलब्ध टॉप पांच फोल्डेबल फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन अपने घर ले सकते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि इन्हें आप खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में Google Pixel 9 Pro Fold शामिल है, जो अत्याधुनिक तकनीक और AI फीचर से लैस है। Samsung के प्रमुख Galaxy Z Fold 6 से लेकर OnePlus Open के Sleek डिज़ाइन तक, प्रत्येक डिवाइस को उसकी परफॉरमेंस और बेहतरीन कैमरा क्षमता के लिए जाना जाता है। आइए इन सबसे शानदार फोल्डेबल फोन पर एक नजर डालते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold
अभी कुछ समय पहले ही Google ने अपने Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की इनर स्क्रीन 8 इंच की है और पहले से 80% ज्यादा ब्राइट है। जबकि इसकी आउटर स्क्रीन 6.3 इंच की है। इस फोन के पॉवरफुल रियर कैमरा से सेल्फी ली जा सकती है और आप बिना हाथ लगाए फोटो खींचने के लिए टेबलटॉप मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों स्क्रीन्स 60-120Hz तक रिफ्रेश रेट और HDR को सपोर्ट करती हैं।
Pixel 9 Pro Fold में गूगल का सबसे तेज और पावरफुल Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। बाजारों के आधार पर स्टोरेज में अंतर हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में इस डिवाइस को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी इसके साथ 7 साल के OS, सिक्योरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट्स देने का वादा कर रही है।
Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.3 इंच का LTPO AMOLED है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका टॉप-एंड वैरिएंट 1TB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आता है। इसमें एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसके आउटर डिस्प्ले में 10 मेगापिक्सल का शूटर है और फोल्डेबल डिस्प्ले में 4 मेगापिक्सल का शूटर है।
OnePlus Open
OnePlus के इस फोन की बात कारें तो यह एक पासपोर्ट स्टाइल वाला Foldable Phone है। इसमें आपको एक 6.3-इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz और 431ppi पर आती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसका डिजाइन भी बेहतरीन और इस फोन का अनुभव भी सबसे अलग और शानदार है। इसके अलावा यह फोन Hasselblad कैमरा के साथ आता है। इसे भी आप एक कैमरा सेंट्रिक फोन कह सकते हैं।
Vivo X Fold 3
Vivo का यह फोन भी एक बेहतरीन फोन कहा जा सकता है इसमें भी एक बड़ी 6.53-इंच और 8.03-इंच की डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक 6.3-इंच और 7.6-इंच की डिस्प्ले ही मिलती है। Vivo के इस फोन में Zeiss Camera Setup मिलता है। इसी कारण कैमरा और अन्य मामलों में यह फोन एक दमदार फोन बन जाता है।
Motorola Razr 50 Ultra
Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन एक 6.9-इंच की फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विज़न, 10-बिट कलर् और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। फोल्ड करने पर एक 4 इंच की आउटर LTPO AMOLED डिस्प्ले आती है और यह भी 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विज़न, 10-बिट कलर् और 2400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
अब बात करें परफॉर्मेंस की तो यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ आपको स्टॉक एंड्रॉइड 14 OS मिलता है। फोटोग्राफी के लिए Razr 50 Ultra ड्यूल आउटर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP का मेन सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन की इनर डिस्प्ले पर 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह कैमरा सेटअप कई सारे शूटिंग मोड्स और अलग-अलग AI टूल्स जैसे इंजन, ऑटो स्माइल कैप्चर और जेस्चर् कैप्चर आदि को सपोर्ट करता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile