रियलमी एक नया बजट फोन रोल आउट करने की योजना बना रहा है और वह फोन Realme C55 है। Realme C55 बाजार में काफी चर्चा में है और फोन के लीक्स पहले ही इंटरनेट पर उभरने शुरू हो गए हैं।
एक टिप्सटर जिन्हें TechDocterz नाम से जाता है, इन्होने ट्विटर पर Realme C55 के लीक्स को ट्वीट किया है। आइए देखें कि Realme C55 से क्या उम्मीद की जा सकती है।
कहा जा रहा है कि Realme C55, 7.89mm मोटा होगा और हल्के वजन वाले डिजाइन में आएगा। फोन में एक कैप्स्यूल के आकार का नॉच हो सकता है जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड से प्रेरित हो सकता है। पिल-शेप के नॉच की फंक्शनैलिटी अभी भी पूरी तरह से क्लियर नहीं है। माना जा रहा है कि यह चार्जिंग संकेत दिखा सकता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
बताया गया है कि फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 5, एक माइक, एक स्पीकर और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह सनशॉवर कलर में लॉन्च हो सकता है।
Realme C55 एक मीडियाटेक हीलिओ G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है जो आमतौर पर बजट फोंस में आता है। प्रोसेसर 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और इसे 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।
Realme C55 में 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.72-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट कर सकती है।
Realme C55 के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है जो 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक तीसरा सेंसर शामिल हो सकता है जिसे लीक्स में लिस्टेड नहीं किया गया है। इसमें एक 8MP का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
Realme C55, 33-वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी को पैक कर सकता है।
Realme C55 का 6GB+ 128GB वेरिएंट भारत में ₹11,999 में आने की उम्मीद है।