Vivo T2 लाइनअप को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दो मॉडल्स Vivo T2 और Vivo T2x शामिल हैं। वीवो की ये नई सीरीज 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। Vivo T2x 5G में सेल्फ़ी शूटर के लिए एक वॉटर ड्रॉप नॉच, ड्यूअल कैमरा सेन्सर्स, 18W फास्ट चार्जिंग और डायमेंसिटी 6020 SoC दिया गया है। तो चलिए नए Vivo T2x 5G के टॉप 5 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की डिटेल्स को देखते हैं।
इसे भी देखें: गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट पर नजर आया Vivo का नया फोन, जल्द लेगा एंट्री
Vivo T2x 5G के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 12,999 रखी गई है, वहीं 6GB + 128GB मॉडल Rs 13,999 और 8GB + 128GB मॉडल Rs 15,999 में आया है। फोन पर सीमित समय के लिए Rs 1,000 का इन्स्टेन्ट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। हैंडसेट मरीन ब्लू, ऑरोरा गोल्ड और ग्लिमर ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 21 अप्रैल से दोपहर 12 बजे (IST) फ्लिपकार्ट और वीवो वेबसाइट पर शुरू होगी।
Vivo T2x में 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 2408 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें सेल्फ़ी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है।
इसे भी देखें: Qualcomm के पॉवर पैक्ड प्रोसेसर से लैस हो सकता है Oppo Reno 10 Pro+, देखें लॉन्च टाइमलाइन
फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC के साथ आता है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
Vivo T2x के बैक पर ड्यूअल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेन्सर और 2MP बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेन्सर मिलता है। फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए 8MP स्नैपर दिया गया है।
डिवाइस में 5,000mAh बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी देखें: इस खास कैमरा सिस्टम के साथ आने वाला पहला फोन बनेगा Xiaomi 13 Ultra, इस दिन हो सकता है लॉन्च
फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।