इन 5 जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में आया Samsung Galaxy M14 5G, इस दिन शुरू होगी सेल
Samsung Galaxy M14 5G भारत में हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी
हैंडसेट में मुख्य फीचर्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी शामिल है
Samsung Galaxy M14 5G भारत में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी और 5nm प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो गया है। यह Amazon India के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यहाँ इस हैंडसेट की कीमत, सेल की तारीख और अन्य डिटेल्स की जानकारी दी गई है। लेकिन आइए उससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देखते हैं।
इसे भी देखें: Flipkart Summer Saver Days 2023 Sale का आज है आखिरी दिन, इन फोंस पर लूट लें धाकड़ डिस्काउंट
ये हैं Samsung Galaxy M14 5G के टॉप 5 फीचर
1. Samsung Galaxy M14 5G एक 5एनएम एक्सिनोस 1330 चिपसेट से लैस है। इसे 4/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित वनयूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सैमसंग ने 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ का वादा किया है।
2. Galaxy M14 के अंदर 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
3. फोन में 6.6-इंच PLS LCD डिस्प्ले है और यह FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
4. जहां तक कैमरा की बात है, Galaxy M14 में 50MP का प्राइमरी सेन्सर, 2MP मैक्रो मॉड्यूल और 2MP डेप्थ सेन्सर मिल रहा है। इसके अलावा सामने की तरफ 13MP सेल्फ़ी शूटर दिया है।
इसे भी देखें: iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद Apple करेगा बड़ा बदलाव, ये 4 आईफोन मॉडल्स हो सकते हैं बंद
5. हैंडसेट 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। Galaxy M14 5G USB-C 2.0, WiFi ac, Bluetooth 5.2, GPS और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी ऑफर करता है।
इन फीचर्स के अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।
कितनी है Samsung Galaxy M14 5G की कीमत?
सैमसंग ने Galaxy M14 5G के बेस वेरिएंट की कीमत ₹13,490 (₹1000 बैंक डिस्काउंट समेत) रखी है जबकि 6+128GB वेरिएंट ₹14,990 में आया है। इसकी सेल 21 अप्रैल से दोपहर 12 बजे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, रीटेल स्टोर्स और Amazon.in पर शुरू होगी। इस डिवाइस को आप ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।
इसे भी देखें: iPhone 14 Plus पर अमेज़न ने कर दी है भारी कटौती, क्या आपने देखा ये धांसू ऑफर?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile