Samsung का लेटेस्ट फोन Galaxy A14 भारत में हुआ लॉन्च, इन 5 फीचर्स ने लूट ली महफ़िल

Updated on 29-May-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A14 भारत में हुआ लॉन्च

नया स्मार्टफोन एक्सिनोस 850 चिपसेट से है लैस

डिवाइस की शुरुआती कीमत Rs 13,999 रखी गई है

Samsung ने भारत में एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Galaxy A14 की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप S23 सीरीज के स्मार्टफोंस से मिलते-जुलते डिजाइन के साथ आता है। Galaxy A14 में प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है। बता दें कि Galaxy A14 का 5G वर्जन भी उपलब्ध है जो Rs 16,499 में आता है। आइए देखें नए Galaxy A14 के टॉप 5 फीचर्स…

डिस्प्ले

Galaxy A14 में 6.6-इंच FHD+ IPS LCD स्क्रीन है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और टॉप पर एक इनफिनिटी-V स्टाइल नॉच के साथ आती है। 

सॉफ्टवेयर

डिवाइस एंड्रॉइड 13 आधारित OneUI 5 core 5.1 पर काम करता है और ब्रांड ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को 4 साल के सिक्योरिटी पैचेज़ के साथ एंड्रॉइड 14 और 15 अपडेट दिया जाएगा। 

कैमरा

फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। डिवाइस में 13MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। 

परफॉरमेंस

इसके अलावा Galaxy A14 एक्सिनोस 850 चिपसेट से लैस है जो 2GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसे 4GB रैम और 64/128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है। डिवाइस ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट्स ऑफर करता है और दोनों पर 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट करता है। 

बैटरी

हैंडसेट 5,000 mAh बैटरी से लैस है और यह USB टाइप-C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है। 

कीमत

Samsung Galaxy A14 का बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Rs 13,999 में आता है। इसी तरह 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :