50W की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 5G, मिलेगा ये जाना माना प्रोसेसर
OnePlus ने आज अपना नया 5G फोन Nord N30 लॉन्च किया है
यह स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुए Nord CE 3 Lite का रीब्रांडेड है
आइए देखते हैं फोन के टॉप 5 फीचर और कीमत
OnePlus ने पिछले अप्रैल में Nord N20 5G को लॉन्च किया था और लगभग एक साल बाद चीनी ब्रांड ने इसका उत्तराधिकारी OnePlus Nord N30 5G पेश किया है। यह स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हुए Nord CE 3 Lite का रीब्रांडेड वर्जन है। आइए देखते हैं नए 5G फोन के स्पेक्स और कीमत…
OnePlus Nord N30 5G Top 5 Features
Display
OnePlus Nord N30 5G में 6.72-इंच की फुल HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले दी गई है जिसके सेंटर पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Deal Alert! इस 5G फोन की कीमत में हुई तगड़ी कटौती, खरीदने के लिए लगी ग्राहकों की भीड़
Performance
पिछले फोन की तरह OnePlus Nord N30 5G स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Nord N30 5G एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS 13.1 पर काम करता है, लेकिन इसे केवल एक मेजर एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
Camera
स्मार्टफोन के बैक पर 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 3x लॉसलेस ज़ूम, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ यूनिट्स मिल रहे हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।
Battery
डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 5,000 mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि, 110V क्षेत्रों जैसे उत्तरी अमेरिका में यह केवल 50W तक होगी।
Additional Features
OnePlus Nord N30 5G के अन्य फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, USB-C, स्टीरियो स्पीकर्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। स्मार्टफोन 8.3mm मोटा है और इसका वजन 195g है।
OnePlus Nord N30 5G पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शंस में आता है, लेकिन कंपनी ने फोन के स्पेक्स पेज और अपने ऑनलाइन स्टोर पर केवल क्रोमैटिक ग्रे कलर मॉडल को लिस्ट किया है।
OnePlus Nord N30 5G Price
वनप्लस के इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत $299.99 (लगभग Rs 24,780) रखी गई है और यह कंपनी की आधिकारिक US वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी शिपिंग 8 जून से शुरू हो रही है और फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को $59 (लगभग Rs 4,875) के OnePlus Nord Buds 2 TWS ईयरफोंस मुफ़्त में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: WWDC 2023 में Apple ने की ये 8 सबसे बड़ी घोषणाएं, डिटेल में जानें एक-एक के बारे में
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile