Poco X5 5G बनाम Poco X4 Pro 5G: इन 5 तगड़े फीचर्स के मामले में इतने अलग हैं Poco के 5G स्मार्टफोन्स

Updated on 04-Apr-2023
HIGHLIGHTS

आज हम पोको के दो 5G स्मार्टफोन्स की तुलना करने वाले हैं

ये दो स्मार्टफोन्स Poco X5 और Poco X4 Pro हैं

आइए देखें ये दोनों फोन्स एक-दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं

हम सभी जानते हैं कि Poco ने जनवरी में अपना एक मिडरेंज स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च किया था। अब यह अपनी रेंज वाले कई फोन्स को तगड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में आज हम इसकी तुलना इसी की पिछली जनरेशन के एक स्मार्टफोन यानि Poco X4 Pro 5G से करने वाले हैं। तो आइए देखते हैं कि ये दोनों एक ही ब्रांड के फोन्स एक-दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं। 

इसे भी देखे: व्हाट्सऐप का नया अपडेट एडमिन को देगा और भी ज्यादा कंट्रोल, देखें फीचर

Poco X5 5G vs Poco X4 Pro 5G: डिस्प्ले

Poco X5 5G में 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ऑफर करती है। यह पैनल 100% DCI P3 कलर गैमट के साथ आँखों की सुरक्षा के लिए SGS सर्टिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है।

Poco X4 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

Poco X5 5G vs Poco X4 Pro 5G: प्रोसेसर

Poco X5 5G में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 एसओसी है जिसे एड्रीनो 619 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में 6GB/8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। Poco X5 एंड्रॉइड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है।

Poco X4 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है और इसे 6GB रैम, 64GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। 

इसे भी देखे: iQOO Z7 5G के लॉन्च के बाद iQOO Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, घर ले जाएँ बेहद सस्ता

Poco X5 5G vs Poco X4 Pro 5G: कैमरा

Poco X5 5G के पिछले हिस्से पर 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जिसे 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेन्सर और एक LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है। सामने की तरफ सेल्फ़ी, विडियो कॉल्स और फेस अनलॉक के लिए एक सेंटर-अलाइंड पंच-होल कटआउट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर दिया है।

वहीं दूसरी ओर, Poco X4 Pro 5G के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेगा और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Poco X5 5G vs Poco X4 Pro 5G: बैटरी

Poco X5 5G में एक 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 33W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अतिरिक्त, Poco X4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

इसे भी देखे: अब घर बैठे पाएँ नया SIM कार्ड, Vodafone Idea ने लॉन्च किया Self-KYC, देखें सबसे आसान प्रॉसेस

Poco X5 5G vs Poco X4 Pro 5G: कनेक्टिविटी

Poco X5 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, इन्फ्रारेड, ड्यूअल बैंड वाईफाई और 5G सपोर्ट आदि शामिल हैं। 

इसके अलावा, Poco X4 Pro 5G में सात 5G बैन, एक 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और 1TB तक सपोर्ट करने वाला माइक्रो SD कार्ड स्टोरेज, 11GB Turbo RAM, WiFi AC, ड्यूअल स्पीकर, ब्लुटूथ 5.1 और इन्फ्रारेड शामिल है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :