Nokia X30 Vs Nokia G60: दोनों 5G फोंस ने मार्केट में मचाया गदर, देखें कितने अलग हैं टॉप 5 फीचर्स

Nokia X30 Vs Nokia G60: दोनों 5G फोंस ने मार्केट में मचाया गदर, देखें कितने अलग हैं टॉप 5 फीचर्स
HIGHLIGHTS

Nokia X30 में 6.43 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है

Nokia G60 एक 4,500mAh की बैटरी को पैक करता है

दोनों फोंस क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस हैं

Nokia सबसे पुरानी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है और अब भी अपने हर तरह के स्मार्टफोंस रोल आउट कर रही है चाहे वह बजट फोंस हों या फ्लैगशिप फोंस। आज हम दो नोकिया स्मार्टफोंस के बीच तुलना करने जा रहे हैं जो स्नैप्ड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आते हैं लेकिन कीमत में काफी अलग हैं। 

आइए देखें Nokia X30 और Nokia G60 के टॉप 5 फीचर्स: 

1. NOKIA X30 VS NOKIA G60 DESIGN

Nokia X30 एक एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है जो एक प्रीमियम फिनिश देता है लेकिन इसका बैक डिजाइन प्लास्टिक का बना है। फोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग मिली है। इसमें पीछे की तरफ एक यूनिक हेक्सागॉन कैमरा आइलैंड है जो दो कैमरा और एक फ्लैश को होल्ड करता है। फोन दो कलर ऑप्शंस ऑफर करता है जो कि क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट हैं। 

यह भी पढ़ें: सस्ते में मिलेगी 5G इंटरनेट की सुविधा, Airtel और Jio लाए हैं तगड़े प्रीपेड प्लान

Nokia G60 एक प्लास्टिक बॉडी के साथ बहुत ही बेसिक मॉडर्न स्मार्टफोन डिजाइन के साथ आता है। यह स्प्लैश रेसिस्टेंट है और इसका वजन 190g है। फोन के बैक पर एक आयताकार कैमरा आइलैंड है जो एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को होल्ड करता है। यह भी दो कलर ऑप्शंस में आता है जो कि प्योर ब्लैक और आइस ग्रे हैं।  

Nokia X30 vs Nokia G60

2. NOKIA X30 VS NOKIA G60 DISPLAY

Nokia X30 5G 6.43 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। 

Nokia G60 में 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1080 x 2408 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर दिया गया है। 

3. NOKIA X30 VS NOKIA G60 PERFORMANCE

दोनों फोंस क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस हैं और दोनों ही एंड्रॉइड 11 OS पर चलते हैं। लेकिन Nokia X30 5G; 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस में आता है वहीं Nokia G60; 4GB और 6GB रैम ऑप्शंस ऑफर करता है। 

4. NOKIA X30 VS NOKIA G60 CAMERA

कैमरा की बात करें तो Nokia X30 5G में ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल के दो सेन्सर मिलते हैं। फोन के फ्रन्ट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: 80 हजार वाला ये iPhone मिल रहा 41,499 रुपये में, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

दूसरी ओर Nokia G60 में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फ्रंट पर सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए 8MP स्नैपर दिया गया है। 

Nokia X30 vs Nokia G60

5. NOKIA X30 VS NOKIA G60 BATTERY

Nokia X30 में 4200mAh की बैटरी मिल रही है जो 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जबकि Nokia G60 में 4,500mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अब असली ट्विस्ट तो इन दोनों फोंस की कीमतों में आता है। जैसे कि हम देख सकते हैं कि दोनों फोंस के स्पेसिफिकेशंस में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन हमें इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिलता है। 

नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर Nokia X30 के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹48,999 रखी गई है वहीं Nokia G60 की कीमत ₹29,999 रखी गई है।

यह भी पढ़ें: बिना खर्चा किए सालभर फ्री में मिलेगा इतने सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस, नहीं लिया तो फिर नहीं मिलेगा ये खास ऑफर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo