पिछले दशक में सामने वाले कैमरे विकसित हुए हैं क्योंकि सेल्फी लोकप्रिय हुई है। एक धुंधले वीजीए कैमरे से जो कि स्पेसिफिकेशन शीट में सिर्फ एक ऐड-ऑन की तरह दिखता था, अब, आप टॉप-नॉच वाइड-एंगल कैमरे देख सकते हैं, जिनमें हाई रेजोल्यूशन के साथ सेल्फी लगती है, जैसे कि वे मुख्य सेंसर से क्लिक किए गए थे। कुछ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने फ्रंट-फेसिंग कैमरों से और भी अधिक सुविधाएँ चाहते हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया सुनकर, स्मार्टफोन कंपनियों ने फ्रंट पर एक अतिरिक्त कैमरा जोड़ना शुरू कर दिया है। जो लोग वाइड-एंगल फोटो के साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं या अधिक स्पष्टता चाहते हैं, उनके लिए यहां कुछ ड्यूल कैमरा स्मार्टफोंस उपलब्ध हैं।
POCO X2 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल मिल रहा है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है।
Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
Poco X2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है। Poco X2 android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। POCO X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।
OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। हालाँकि Realme X3 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है।
OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है। OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है।
Vivo V19 में पंच-हॉल डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है और फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी सम्मिलित है। इसके आलवा डिवाइस Qualcomm Snapdragon 712 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा मिल रहा है जिसे 8 मेगापिक्सल के सेन्सर का साथ दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक पर क्वाड कैमरा है जिसमें एक प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है तथा यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है।
दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है और इसके साथ ही एक 2 मेगापिक्सल का डेडिकटेड मैक्रो सेन्सर तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन android पाई पर आधारित Funtouch OS 9.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन दो रंगों स्लीक सिल्वर और ग्लीम ब्लैक विकल्पों में आएगा।
OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को 6.43-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक मीडियाटेक हेलिओ P95 चिपसेट भी मिल रहा है, हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको 8GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फ़ोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कमेरा मिल रहा है, जिसे सपोर्ट करने के लिए फोन में आपको एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा 2MP का एक मोनोक्रोम सेंसर भी इसमें मौजूद है, इसके अलावा 2MP का एक पोर्ट्रेट सेंसर भी आपको मिल रहा है।
इसके अलावा फोन में सेल्फी आदि के लिए एक ड्यूल कैमरा मिल रहा है, इसमें आपको एक 16MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी सेल्फी कैमरा के तौर पर मिल रहा है। अगर स्टोरेज आदि की बात करें तो फोन में आपको 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं। फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको बैटरी के साथ एक 30W की VOOC Flash Charge 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी भी मिल रही है।
Realme X3 SuperZoom और Realme X3 स्नैपड्रैगन 855+ द्वारा संचालित है। यह थोड़ा अजीब है कि नए स्मार्टफोंस को पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ उतारा गया है। Snapdragon 855+ प्रॉसेसर 7nm मैनुफेक्चुरिंग प्रोसैस पर तैयार चिपसेट है और इसे Adreno 640 GPU के साथ पेयर किया गया है जो OnePlus 7T, Asus ROG Phone II आदि को टक्कर देगा।
दोनों फोंस LPDDR4X रैम और UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आए हैं। फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है। डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
जहां तक कैमरा की बात है फोन में एक 64MP Samsung GW-1 सेन्सर है, दूसरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 32MP का Sony IMX616 सेन्सर है और दूसरा Sony IMX 471 का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर है।
Realme X3 SuperZoom को छोड़कर Realme X3 में 8MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। Realme X3 SuperZoom एस्ट्रोफोटोग्राफी करने में सक्षम है। यह डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत में एक है। रेगुलर Realme X3 में 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। अभी Realme X3 की जूमिंग क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं पता चली है। Realme X3 SuperZoom को 8GB रैम और 12GB रैम तथा 128GB और 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। Realme X3 को 6GB और 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।
नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!