OnePlus के Top 5 Camera Phones: धमाका कैमरा के साथ होगी सुपरकूल फोटोग्राफी, जरूर देखें ये 5 ऑप्शन

OnePlus के Top 5 Camera Phones: धमाका कैमरा के साथ होगी सुपरकूल फोटोग्राफी, जरूर देखें ये 5 ऑप्शन
HIGHLIGHTS

OnePlus 11 के कैमरा के लिए कंपनी ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की थी

OnePlus 10 Pro में 48MP OIS मेन कैमरा, 8MP OIS टेलीफ़ोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिल रहा है

OnePlus Nord CE 3 Lite इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है

वनप्लस एक फ्लैगशिप किलर ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। अगर इसकी तुलना टॉप फ्लैगशिप ब्रांड्स से की जाए तो शायद इसके कैमरों को बेस्ट नहीं माना जा सकता लेकिन हाल ही के सालों में कंपनी ने Hasselblad जैसे पॉप्युलर ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके कैमरा विभाग में काफी सुधार किया है। तो आइए देखते हैं वनप्लस ने कैमरा लवर्स के लिए कौन से बेस्ट फोंस ऑफर किए हैं। 

1. OnePlus 11

OnePlus 11 5G

OnePlus 11 के कैमरा के लिए कंपनी ने Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की थी। स्मार्टफोन में 50MP OIS मेन कैमरा + 48MP अल्ट्रावाइड शूटर (115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) + 32MP (पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो 2x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस) ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी स्नैपर के अलावा 8K@24fps वीडियो रिकॉर्डिंग, 10-बिट कलर डेप्थ और XPan मोड में यूनिक कलर प्रीसेट्स भी मिल रहे हैं। 

इसके अलावा स्मार्टफोन में 2K 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13 और 5000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

2. OnePlus 10 Pro

दूसरा बेस्ट कैमरा फोन है OnePlus 10 Pro जिसमें आपको 48MP OIS मेन कैमरा, 8MP OIS टेलीफ़ोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिल रहा है। इसमें 8K24fps रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। इसके अलावा हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 5000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग और Android 12 सॉफ्टवेयर भी शामिल है। 

3. OnePlus 11R

OnePlus 11R

अगर आप एक करेंट-जेन वनप्लस फोन चाहते हैं जो सस्ता भी हो, तो OnePlus 11R एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसके प्राइमरी कैमरा में मल्टी-डायरेक्शनल PDAF और OIS सपोर्ट दिया गया है। बाकी सेंसर्स 8MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP मैक्रो मॉड्यूल हैं। इसके अलावा फ्रन्ट कैमरा 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन के बाकी फीचर्स में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप, AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। 

4. OnePlus Nord 2T

प्राइस रेंज में थोड़ा नीचे जाएं तो यहाँ आपको Nord 2T एक बढ़िया और काफी किफायती ऑप्शन के तौर पर मिल सकता है। इस फोन में 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर मिल रहा है, वहीं सामने की तरफ 32MP सेल्फी क्लिकर दिया गया है। बैक कैमरा से आप 4K30 fps तक और फ्रन्ट कैमरा से FHD पर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

इसके अलावा फोन में 90Hz FHD+ AMOLED स्क्रीन, मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 SoC और 4500mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। 

5. OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlus Nord CE 3 Lite

अब अगला फोन OnePlus Nord CE 3 Lite इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है लेकिन इसका कैमरा सबसे बेस्ट है क्योंकि इस फोन में  108MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 2MP मैक्रो मॉड्यूल और 2MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन को पॉवर देने के लिए इसे स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 120Hz FHD+ LCD पैनल के साथ आता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo