इन 5 बजट फोंस ने इसी हफ्ते स्मार्टफोन बाजार में रखें हैं अपने कदम, कीमत ही कम नहीं लेकिन फीचर्स भी हैं तगड़े
इस सप्ताह स्मार्टफोन मार्किट में 5 नए बजट फोंस ने एंट्री ली है
इन 5 बेस्ट बजट फोंस में Nokia, Vivo, Samsung जैसी बड़ी कंपनियों के फोंस हैं
आज हम आपको इन्हीं बजट फोंस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं
इस हफ्ते सभी प्राइस सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, Xiaomi Mi Mix 4, Samsung Galaxy A12, Nokia C20 Plus, Vivo Y53s सहित अन्य फोंस ने मार्किट में अपनी जगह बनाई है। आज हमने इस हफ्ते लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है, इन फोंस की कीमत से लेकर इनके स्पेक्स आदि तक हम आपको यहाँ बताने वाले हैं। इन बजट फोंस को देखकर आप इन्हें खरीदने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे। आइये जानते है कि आखिर इस सप्ताह मार्किट में आखिर इन बजट फोंस ने कदम रखा है. यहाँ देखें पूरी लिस्ट। (5 budget phones launched this week). इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स
Samsung Galaxy A12 की भारतीय कीमत (Samsung galaxy A12 indian price)
Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Rs 13,999 है जबकि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 16,499 है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आएगा। फोन को सैमसंग इंडियन वैबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) को मीडियाटेक हीलियो P35 SoC के साथ फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई थी। पुराना वेरिएंट भी तीन रंगों में आया था। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
Samsung Galaxy A12 के स्पेक्स (Samsung Galaxy A12 specs)
ड्यूल सिम वाला Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) एंडरोइड 11 पर आधारित One UI के साथ आया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ PLS TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर एक्सिनोस 850 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB तक रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा (camera) सेटअप है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर मिल रहा है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Nokia C20 Plus का इंडिया में प्राइस (मिल रहा है तगड़ा Jio Offer)
Nokia C20 Plus मोबाइल फोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में मात्र 8,999 रुपये में लिया जा सकता है, इसके अलावा आपको अगर इसका 3GB रैम और 32GB मॉडल लेना है तो इसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालाँकि अगर आपने JioExclusive Program में एनरोल किया है तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है. हालाँकि इस प्रोग्राम के तहत आपको अपने फोन को जियो के वर्तमान और नए सिम कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करना होगा. ग्राहक इस ऑफ़र को एक्टिवेट करने के लिए या तो रिलायंस जियो स्टोर या नोकिया स्टोर पर जाना होगा, हालाँकि आप स्वयं भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन नोकिया सी 20 प्लस यूनिट को एक्टिवेट करने के 15 दिनों के भीतर ऐसा करना होगा। इसे भी पढ़ें: Amazon Sale प्रीमियम और बजट फोंस पर मिल रहे हैं धाकड़ डिस्काउंट, देखें सभी डील्स
Jio ऑफर के साथ, पहले वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये और दूसरे की कीमत 8,999 रुपये होगी। JioExclusive Program के तहत 4,000 रुपये के अन्य लाभ भी हैं। एचएमडी ने कहा कि डिवाइस एक कैरियर के साथ हार्ड-लॉक नहीं हैं, इसलिए आप ऑफ़र को एक्टिवेट करने के बाद कभी भी अपने जिओ सिम कार्ड (Jio Sim Card) को किसी अन्य के साथ बदल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Paytm LPG Booking पर लाया सबसे धाकड़ ऑफर, मिलेगा 2700 रुपये का कैशबैक, जानें क्या करना होगा
Nokia C20 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
Nokia C20 Plus में 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसके ऊपर एक नॉच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863a प्रोसेसर पर काम करता है जिसे 3GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी के अलावा, उपयोगकर्ता स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है, इसका मतलब है कि आप इस स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है, जिसका अर्थ है कि आप Google से एंड्रॉइड ऐप के लाइट वर्जन्स का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जैसे जीमेल गो, यूट्यूब गो और मैप्स गो आदि को आप आसानी से इस मोबाइल फोन में चला सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: सेल खत्म होने से पहले ज़रूर देखें सबसे बेस्ट TV डील्स
फोन के बैक पैनल पर, आपको एक 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, साथ ही अलग-अलग फीचर्स हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दो सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी हेडफोन जैक पर एफएम रेडियो, 4G VoLTE का सपोर्ट करता है। Nokia C20 Plus के अंदर 4950mAh की बैटरी है जिसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन का रनटाइम देने के लिए रेट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: बस कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, जानें आईफोंस पर है कितना डिस्काउंट
Vivo Y53s का इंडिया में प्राइस और सेल डिटेल्स
Vivo Y53s मोबाइल फोन को 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र 19,490 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलवा इस मोबाइल फोन को आप दीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैंबो कलर्स में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को आज यानी 9 अगस्त से ही Amazon India, Flipkart, Paytm, Tatacliq, Bajaj EMI Store और Vivo India e-store के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
Vivo Y53s पर मिलने रहे तगड़े ऑफर्स और डिस्काउंट की डिटेल्स
अगर हम लॉन्च ऑफर की बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo Y53s मोबाइल फोन पर HDFC Bank Debit/Credit Card और EMI लेनदेन पर 1500 रुपये के कैशबैक के साथ ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व की ओर से भी इसी कैशबैक के लिए ख़रीदा जा सकता है। यहाँ आपको बता देते है कि आपको Vivo Y53s मोबाइल फोन पर जियो की ओर से 7000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ भी ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको इस मोबाइल फोन पर 1500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Amazon Sale प्रीमियम और बजट फोंस पर मिल रहे हैं धाकड़ डिस्काउंट, देखें सभी डील्स
Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
आपको बता देते है कि Vivo Y53s मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ फनटच OS 11.1 के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, इसके अलावा आपको फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम सपोर्ट के साथ 3GB एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको कुलमिलाकर 11GB रैम इस मोबाइल फोन में वीवो की ओर से मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: बस कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, जानें आईफोंस पर है कितना डिस्काउंट
कैमरा आदि के बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo Y53s स्मार्टफोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस कैमरा में आपको आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर आपको विडियो चैट और सेल्फी अदि के लिए एक Vivo Y53s में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, जो एक f/2.0 लेंस से लैस है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
Vivo Y53s मोबाइल फोन में आपको 128GB स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इतना ही नहीं वीवो के इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स
OPPO A16s का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A16s को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में 149 यूरो में लॉन्च किया गया है, जो लगभग 13,000 रुपये का है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ केवल एक ही वेरिएंट में आता है। Oppo A16s के कुछ अन्य प्रमुख विशिष्टताओं में शामिल हैं: 6.52-इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, Android 11 आधारित ColorOS 11.1, 13-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फोन में आप देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Paytm (पेटीएम) पर कैसे चेंज करें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, देखें एक एक स्टेप
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile