Moto G64 5G को टक्कर देते हैं ये 5 मोबाइल फोन, बड़ी है बेस्ट ऑल्टरनेटिव्स की ये लिस्ट

Updated on 27-Aug-2024

एक बजट 5G Phone के तौर पर Moto ने इसी साल अप्रैल महीने में अपने Moto G64 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन के प्राइस की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम मॉडल को आप 15,384 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 12GB रैम मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह फोन एक अच्छा फोन है, इसके स्पेक्स बढ़िया है, इसके अलावा इसमें आपको 5G सपोर्ट भी मिलता है लेकिन अगर इसी कीमत में कुछ अन्य फोन्स को देखा जाए तो लिस्ट लंबी है। बाजार में Moto G64 5G को टक्कर देने के लिए कई फोन्स मौजूद है। आज हम इन्हीं फोन्स की चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है की इस लिस्ट में आखिर कौन से फोन्स और हैं जो Moto G64 5G को कड़ी टककर देने के साथ ही इससे मिलते जुलते भी हैं।

Samsung Galaxy A34 5G

Samsung Galaxy A34 की फ्रन्ट स्क्रीन का साइज़ 6.6 इंच है और इसके टॉप सेंटर पर एक नॉच है। स्मार्टफोन की बेजल-फ्री डिस्प्ले में 390ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1080 x 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन भी मिलता है। Galaxy A34 में पीछे की तरफ कंपनी ने 48MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा शामिल किया है। फोन के फ्रन्ट पर एक सिंगल 13MP सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy A34 को पॉवर देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 MT6877V और माली-G68 MC4 GPU मिलता है। फोन के इंटरनल फंक्शन एक ऑक्टा-कोर CPU के साथ कॉर्टेक्स ए78 और कॉर्टेक्स ए55 लेआउट द्वारा चलाए जाते हैं। हैंडसेट में 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

CMF Phone 1

यह सबसे पहला CMF फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है जो 4nm प्रोसेस पर बना है और इसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन नथिंग ओएस 2.6 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। नथिंग इस लेटेस्ट डिवाइस के साथ 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रहा है।

POCO F4 5G

Poco F4 में ब्राइट E4 AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया था जिसमें 1,300 निट्स के साथ 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। Poco F4 को स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया था। इसमें 64MP (OIS) मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। F4 में 20-मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर दिया है। Poco F4 में 4,500mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 5G

OnePlus Nord CE 3 5G में भी 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। हालांकि, इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। Nord CE 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए हाइब्रिड स्लॉट भी मिल रहा है। Nord CE 3 5G में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया है। सामने की तरफ दोनों डिवाइसेज में स्क्रीन फ्लैश के साथ 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इस फोन में एक 80W की चार्जिंग क्षमता वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :