नवंबर 2024 में 10 हजार के अंदर 5 दमदार 5G स्मार्टफोन, इनके फीचर हैं एक से बढ़कर एक

Updated on 05-Nov-2024

इस साल भारत में बजट स्मार्टफोन बाजार काफी सुर्खियों में है, जो ऐसे ढेरों किफीयती विकल्प लेकर आता है जो आपकी जेब को खाली किए बिना कुछ जबरदस्त फीचर्स पेश करते हैं। अब ब्रांड्स एक कदम आगे बढ़कर मजबूत प्रोसेसर, तगड़ी डिस्प्ले, डीसेंट कैमरा और अच्छी खासी बैटरी लाइफ के साथ 5G डिवाइसेज़ पेश कर रहे हैं, यानि आपको केवल इस कारण से सस्ते फोन पर रुकने की जरूरत नहीं कि आपका बजट कम है।

अगर आप 10000 रुपए के अंदर आने वाले फोन्स तलाश रहे हैं, तो आप जरूरत ऐसे मॉडल्स पर ध्यान देना चाहेंगे जो कुशल प्रोसेसर जैसे मीडियाटेक हीलिओ या स्नैपड्रैगन, कम से कम 4GB रैम, एक स्पष्ट HD+ या FHD+ डिस्प्ले और 48MP या उससे भी बेहतर कैमरा के साथ आते हों। इसके अलावा अगर आपकी लिस्ट में 128GB स्टोरेज, तगड़ी बिल्ड क्वालिटी और 5G है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यहाँ हमने टॉप बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो एक ऐसा विकल्प ढूँढने में आपकी मदद करेंगे जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और कीमत का पूरा तालमेल बैठाए।

Redmi 13C 5G (₹9,199)

यह स्मार्टफोन 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 600 x 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह बजट पेशकश ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ जी85 चिपसेट से लैस है जिसे ग्राफिक्स के लिए Mali G-57 MP2 GPU के साथ पेयर किया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। वहीं पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस शामिल है। इसी बीच, इसकी 5000mAh बैटरी को 18W चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

Motorola G45 5G (₹11,990)

Moto G45 में एक 6.5-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन सेगमेंट के सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ अब तक की सबसे तेज 5G परफॉर्मेंस देता है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शंस का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं, रैम बूस्ट फीचर की मदद से आप रैम को 16GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन के बैक पर एक बेहतरीन 50MP क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और आगे की तरफ एक 16MP शूटर मिल रहा है। इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो केवल 18W चार्जिंग सपोर्ट देती है।

POCO M6 5G (₹9,249)

लिस्ट का पहला स्मार्टफोन पोको की ओर से है जो 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। Poco M6 की फोटोग्राफी इसका एक मजबूत पॉइंट है, इसमें 50MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। यह एक ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आता है और रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। हालांकि, कुछ कमियाँ भी हैं जैसे कि ब्लोटवेयर मौजूद होना और धीमी चार्जिंग स्पीड। कुल मिलाकर अपनी कीमत के लिए यह डिवाइस एक डीसेंट पैकेज ऑफर करता है।

Realme C65 5G (₹10,685)

रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज के मामले में, आपको 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। Realme C65 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा है और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके साथ आपको दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है।

Itel P55 5G (₹8,499)

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Itel P55 5G एक 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50MP + 0.08MP रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड वर्जन 13 पर काम करता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :