आजकल फ़ोन हैकिंग की समस्या ने अपने हाथ काफी आगे तक बढ़ा लिए हैं, कभी आपके फ़ोन के डाटा को हैक कर आपको समस्या में डाला जा रहा है तो कभी आपकी निजता और गोपनीयता का हनन किया जा रहा है लेकिन इन कुछ उपायों के द्वारा आप अपने फ़ोन को हैक होने से बचा सकते हैं.
आज के दौर में लगभग सभी लोग स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करते हैं और हममें से कुछ लोगों का स्मार्टफ़ोन कई बार हैक भी हो जाता है. हम आपकी इस समस्या का ही हल लेकर आए है. यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आयें है जिनका इतेमाल करके आप आपके स्मार्टफ़ोन को हैक होने से बचा सकते हैं यहां दिए जा रहे तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन को काफी सुरक्षित बना सकते हैं.
1. अगर फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा होने पर आपका डाटा चोरी हो सकता है. लेकिन यहाँ कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन की लोकेशन पता कर सकते हैं. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों में इस तरह की ऐप्स उपलब्ध हैं.
2.हम कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और हम काफी बार कई नए ऐप्स को भी डाउनलोड करते हैं. हैकिंग से बचने का एक आसान तरीका है की हम अपने स्मार्टफ़ोन में कोई भी संदेहास्पद ऐप डाउनलोड न करें. अगर किसी ऐप पर संदेह है भी तो उसकी कंपनी, रेटिंग्स और यूजर कमेंट्स की जांच करने के बाद ही उसे डाउनलोड करें.
3. अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन को हैकिंग से बचाना चाहते हैं तो आपको ब्लूटूथ, लोकेशन सर्विस, नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी), वाई-वाई और सेल्यूलर डाटा जैसी सेटिंग्स को जरुरत न होने पर बंद रखना चाहिए. ऐसे सभी विकल्प ऑन रहने पर हैकर्स के लिए आपके फोन से जुड़ना आसान हो जाता है.
4. स्क्रीन को लॉक रख कर भी हम अपने स्मार्टफ़ोन को हैक होने से बचा सकते हैं. हालांकि सिर्फ सामान्य लॉक इसके लिए काफी नहीं है. वहीं एंड्रॉयड फोन्स के लिए भी ऑटोवाइप जैसी ऐप्स उपलब्ध हैं, जो फोन चोरी होने पर आपके डाटा को हैकर्स से बचा सकती हैं.