इस हफ्ते भारत के स्मार्टफोन बाज़ार को चार चाँद लगाएंगे ये नए फोंस, जानें कौन-से ब्रांड ला रहे हैं नए डिवाइस

Updated on 19-Jul-2021
HIGHLIGHTS

वनप्लस नोर्ड 2 22 जुलाई को हो जाएगा लॉन्च

Redmi Note 10T 5G फोन भी इसी हफ्ते हो रहा है लॉन्च

वनप्लस नोर्ड 2 22 जुलाई को हो जाएगा लॉन्च

Smartphone बाज़ार इस हफ्ते कई नए फोंस देखने वाला है। इस हफ्ते कई नए शानदार फोंस लॉन्च होने वाले हैं। इन फोंस में वनप्लस से लेकर पोको आदि के फोंस शामिल हैं। ये किफ़ायती फोंस बढ़िया फीचर्स से लैस हैं तो चलिए जानते हैं इन फोंस की संभावित कीमत और स्पेक्स के बारे में…

OnePlus Nord 2

लॉन्च: 22 जुलाई

अनुमानित कीमत: 30 से 35 हज़ार रूपये

OnePlus का यह नया फोन मेटलिक बॉडी के साथ आएगा और यह ग्रे कलर के ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया जाएगा। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Nord 2 5G में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।

Poco F3 GT

लॉन्च: 23 जुलाई

अनुमानित कीमत: 30 हज़ार रूपये

POCO F3 GT में पंच-होल डिज़ाइन दिया जाएगा। फोन के बॉटम में नोटिसेबल बेज़ेल मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस के लिए के लिए IP53 सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिवाइस के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 10T 5G

लॉन्च: 20 जुलाई

अनुमानित कीमत: 14,999 रूपये

Redmi Note 10T 5G को 6.5 इंच की FHD+ डॉट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और ब्राइटनेस 1100 निट्स होगी। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। पॉवरबैक अप के लिए आगामी Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M21 Prime Edition

लॉन्च: 21 जुलाई

अनुमानित कीमत: 25,000 रूपये

Samsung Galaxy M21 Prime Edition में full HD+ सुपर AMOLED इंफिनिटी-U डिस्प्ले दी जा सकती है जो वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :