मई में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोंस, गूगल, वनप्लस और सैमसंग के नाम हैं शामिल
अप्रैल में भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए तो कई से पर्दा उठना बाकी है। मई में भी लगातार बहुत से फोंस लॉन्च होने वाले हैं जिनमें सैमसंग, गूगल सहित बहुत से ब्रांड शामिल हैं। गूगल पहली दफा भारत में बने पिक्सल फोन भारत में लॉन्च करेगा। चलिए जानते हैं इन बेस्ट फोंस के बारे में जो जल्द भारत में एंट्री लेंगे।
Google Pixel 5a
लॉन्च की तारीख: 18-20 मई
यह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा। डिवाइस स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Google Pixel 5a 5G फोन में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1080×3040 पिक्सल होगा और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं Pixel 5A में 6.2 इंच की FHD प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगी। फोन में ड्यूल कैमरा मिलेगा और इसकी कीमत Rs 40000 के अंदर होगी।
OnePlus Nord 20
वनप्लस के आगामी फोन OnePlus N20 को भी मई में लॉन्च किया जाएगा। लीक हुई रिपोर्ट के मुयबिक, फोन में 6.49 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा और इसका रियर पैनल प्लास्टिक का बना होगा। रियर ग्लॉसी फिनिश के साथ आएगा और इसे मेटल फ्रेम दिया जाएगा।
Moto G100
Moto G100 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 और 85 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिल रहा है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प है। स्टोरेज हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (1TB तक) के माध्यम से बढ़ सकती है।
Samsung Galaxy F52 5G
आगामी Galaxy F52 5G में FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेजोल्यूशन 1080×2009 पिक्सल है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 4350mAh बैटरी दी जाएगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि फोन को एंडरोइड 11 पर आधारित वनUI 3.1 स्किन पर काम करेगा।
Poco F3 GT
हाल ही में Redmi K40 Game Enhanced Edition को चीन में लॉन्च किया गया है। यह ब्रांड का पहला गेमिंग फोन है। एक टिप्सटर की मानें तो Redmi K40 Game Enhanced Edition को भारत में F3 GT के नाम से लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगी जिसमें 64MP + 8MP + 2MP सेन्सर होंगे। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile