Samsung के इन 4 धुरंधर स्मार्टफोन्स के आगे नए से नए फोन्स भी भरते हैं पानी, जानिए खासियत

Updated on 24-Apr-2024
HIGHLIGHTS

2022 में लॉन्च हुआ Galaxy S21 FE स्मार्टफोन एक्सिनोस 2100 चिपसेट से लैस आता है।

केवल 7 हजार रुपए अधिक देकर आप फ्लिपकार्ट से 36,999 रुपए में Galaxy S22 को खरीद सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ Galaxy M55 इस लिस्ट के दूसरे पुराने मॉडल्स की तुलना में उभरकर सामने आता है।

Samsung के फोन्स हमेशा वॉलेट-फ्रेंडली नहीं होते हैं, खासकर तब जब आप इसके लेटेस्ट मिड-रेंजर्स के साथ जा रहे हों। लेकिन थोड़ा गहराई से देखें तो इसके कुछ पुराने मॉडल्स बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी डिवाइसेज साबित हो सकते हैं। आइए ऐसे ही चार हैंडसेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE (2023)

Samsung Galaxy S21 FE

2022 में लॉन्च हुआ Galaxy S21 FE स्मार्टफोन एक्सिनोस 2100 चिपसेट से लैस आता है जो अपनी ओवरहीट होने की टेन्डेन्सी के कारण पूरी तरह यूजर्स का दिल नहीं जीत पाया। लेकिन पिछले साल कंपनी ने स्नैपड्रैगन 888 के साथ इसका एक नया वर्जन रिलीज किया था जिसकी कीमत 49,999 रुपए रखी गई थी। यह शानदार कैमरा सेटअप, टाइमलेस डिजाइन और कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ एक बढ़िया फोन था। लेकिन उस कीमत पर इस ऑप्शन की सलाह देना उतना आसान नहीं था। 

लेकिन अब 2024 में आने के बाद इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से केवल 29,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। अपडेटेड मॉडल एंड्रॉइड 13 OS के साथ आता है और इसे कम से कम एंड्रॉइड 16 तक अपडेट किया जाएगा। 

भले ही स्नैपड्रैगन 888 लेटेस्ट न हो, लेकिन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के आने से एक साल पहले तक यह बेहद सुर्खियों में था। आप इससे बेहतरीन डे-टू-डे और गेमिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि आखिरकार यह एक फ्लैगशिप चिप था। 

Samsung Galaxy S22

केवल 7 हजार रुपए अधिक देकर आप फ्लिपकार्ट से 36,999 रुपए में Galaxy S22 को खरीद सकते हैं। 2022 के इस हैंडसेट की तुलना लेटेस्ट Galaxy S24 से करें और आप देखेंगे कि इनमें मुश्किल से कोई अंतर है। और भी अच्छी बात यह है कि Galaxy S22 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ आता है जो भले ही लेटेस्ट न हो, लेकिन फिर भी कुछ लोगों के लिए S24 के एक्सिनोस 2400 से बेहतर साबित हो सकता है। 

भले ही S22 अल्ट्रा वेरिएंट का खास कैमरा सेटअप ऑफर न करता हो, लेकिन आपके पास दूसरे नए हैंडसेट्स की तुलना में समान कीमत पर एक बेहतर कैमरा अनुभव पाने का अच्छा मौका है। 

Samsung Galaxy M55

Samsung-Galaxy-M55-5G

इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट इस लिस्ट के दूसरे पुराने मॉडल्स की तुलना में उभरकर सामने आता है। लेकिन अगर आप बाजार में नए Galaxy A55 या Galaxy A35 पर पैसे खर्च करने निकले हैं तो आपको अपनी खरीदारी के बारे में एक बार फिर सोच लेना चाहिए। अगर आप सैमसंग के टीमिंग ईकोसिस्टम में एक किफायती एंट्री चाहते हैं वो भी पुराने हैंडसेट के साथ जाए बिना, तो शायद 26,999 रुपए वाला यह हैंडसेट आपके लिए बेस्ट वैल्यू हो सकता है।

यह एक शानदार ऑल-राउन्डर है जो पतले और हल्के वज़न वाला डिजाइन, बेहतरीन डिस्प्ले, तेज परफॉर्मेंस, विशेष सॉफ्टवेयर सपोर्ट और फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ ऑफर करता है। जी हाँ, Galaxy M55 के साथ सैमसंग पहली बार अपने मिड-रेंज लाइनअप में 45W  चार्जिंग सपोर्ट लेकर आया है, इससे पहले यह नए Galaxy S Ultra मॉडल्स तक ही सीमित था।

Samsung Galaxy F54

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन जून 2023 का Galaxy F54 है। यह हैंडसेट समान स्पेक्स के लिए Galaxy A35 का एक बेहतरीन ऑल्टरनेटिव साबित होता है। बल्कि दोनों डिवाइसेज समान Exynos 1380 चिपसेट से लैस हैं। लेकिन Galaxy A35 की कीमत 30,999 रुपए के साथ 8.5 हजार रुपए अधिक है, जबकि Galaxy F54 अमेज़न पर 22,499 है। 

Galaxy A35 के साथ मेटल फ्रेम और IP67 रेटिंग मिलती है जो Galaxy F54 में नहीं मिलती। लेकिन उसके अलावा अनुभव लगभग-लगभग एक जैसा ही है। F54 में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जबकि इसकी तुलना में A35 एक 5000mAh यूनिट ऑफर करता है। साथ ही 4 साल की OS अपग्रेड पॉलिसी के साथ आपको एंड्रॉइड 17 तक के अपग्रेड्स मिलते रहेंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :