Tecno ने भारत में उतारा कंपनी का नया नवेला फोन, खरीदने से पहले ये 5 ऑल्टरनेटिव भी देख लें

Updated on 21-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Tecno ने अपने पुराने फोन के साथ एक नया रैम मॉडल जोड़ दिया है।

अभी तक Tecno Spark 30C 4GB रैम के साथ आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 8GB रैम पर पेश किया है।

इस फोन में आपको की दमदार फीचर्स के अलावा एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

Tecno ने भारत में अपने Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन को एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन के तौर पर October, 2024 में लॉन्च किया था, इस समय फोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ साथ 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस फोन के साथ 8GB रैम मॉडल को जोड़ दिया गया है। इस रैम के साथ आपको 8GB Virtual RAM का भी सपोर्ट मिलता है। इस मॉडल को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। आइए अब इस Tecno Phone के बारे में सब कुछ जानते हैं। इसके अलावा आपको बताते है कि आखिर इस फोन क टक्कर देने के लिए बाजार में कौन से अन्य फोन्स मिलते हैं। Tecno Spark 30C 5G के Top 5 Alternatives यहाँ देखे जा सकते हैं।

Tecno Spark 30C 5G के 8GB रैम मॉडल की कीमत

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Tecno के इस फोन को इंडिया में नए मॉडल के साथ 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत इंडिया में 12,999 रुपये है, इसके अलावा 4GB+64GB मॉडल को आप 9,998 रुपये के अलावा 4GB+128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 10,498 रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी वाला Realme Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर आई बड़ी जानकारी

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि फोन के इस नए मॉडल को आप 10 महीने की NO Cost EMI पर खरीद सकते हैं। इस ऑफर में फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन को आप ,मिडनाइट शैडो, ऑरोरा स्काई और ऑरोरा क्लाउड कलर में खरीद सकते हैं।

Tecno Spark 30C 5G के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं?

Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो HD+ होने के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से भी लैस है। फोन में आपको Dimensity 6300 प्रोसेसर और अब 8GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है। इसके अलावा फोन में 128GB तक स्टॉरिज ऑप्शन भी आपको मिल जाते हैं। फोन में एक 18W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। स्मार्टफोन को कंपनी ने HiOS पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है। यह एक 5G Phone है और इंडिया में 10 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन में Tecno की ओर से एक 48MP का Sony IMX852 सेन्सर भी रखा है, इसके अलावा इस फोन में एक AI Lens भी आपको मिलता है। इस फोन में आपको LED Flash के साथ साथ IR Blaster भी दिया जा रहा है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। साथ साथ फोन में HFC, Dual Speaker और 3.5mm का Audio Jack भी दिया जाता है। फोन में IP54 रेटिंग भी दी जा रही है, जो इसे एक बेहतरीन फोन के तौर पर प्रस्तुत करती है।

Tecno Spark 30C 5G टॉप 5 ऑल्टरनेटिव

अगर आप Tecno के इस फोन को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इन अन्य 5 फोन्स को भी देख सकते हैं। यह फोन भी इसी प्राइस के आसपास की कीमत में आते हैं। इसके अलावा इन फोन्स के स्पेक्स भी अच्छे खासे हैं।

Vivo Y18t

इस फोन में एक 6.56-इंच की डिस्प्ले मिलती है, स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर भी मिलता है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप भी है, इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। इस फोन की कीमत 10000 रुपये के अंदर है।

Oppo A3x

इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 4GB रैम के साथ साथ 64GB और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 8MP का AI कैमरा सेटअप है, और फोन के फ्रन्ट पर एक 5MP का कैमरा भी मिलता हा। इस फोन में एक 5100mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: नए साल पर की तोहफे देने के बाद Mukesh Ambani की कंपनी Jio ने ग्राहकों को दिया झटका, देखें आप कैसे होंगे प्रभावित

Samsung Galaxy A06

Samsung के इस फोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है, इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 4GB की रैम और पिछले फोन वाले मॉडल ही मिलते हैं। इस फोन में एक 50MP का मेन और एक 2MP का अन्य कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

itel Color Pro 5G

इस फोन में एक 6.6-इंच की डिस्प्ले होने वाली है, फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता हा। फोन में 6GB रैम के साथ साथ 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 50MP का AI Dual Camera सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी दी जा रही है।

Realme C63

Realme के इस फोन में एक 6.74-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 4GB रैम के साथ साथ 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का AI Dual Camera सेटअप मिलता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 5 रुपये दिन के खर्च पर 6 महीने लगातार चलेगा बीएसएनएल का ये वाला रिचार्ज, Jio-Airtel के लिए मुसीबत, देखें हैरान कर देने वाले बेनेफिट

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :