Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: 14,000 रुपये के अंदर कौन-सा फोन ऑफर करता है बेस्ट स्पेक्स

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: 14,000 रुपये के अंदर कौन-सा फोन ऑफर करता है बेस्ट स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है

Redmi 11 Prime 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है

Realme 10 में 6.5 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है

Tecno ने भारत में अपना नया बजट फोन Tecno Spark 10 Pro लॉन्च किया है जो 12-15 हजार के सेगमेंट को टार्गेट करता है। Tecno Spark 10 Pro बेसिक कन्फिगुरेशन के साथ आता है और इसे ग्लास बैक पैनल दिया गया है। 

इसे भी देखें: Flipkart Electronics Sale: इतने सस्ते में मिल रहे हैं ये 5G फोंस, बैंक ऑफर भी हैं शामिल

इस आर्टिकल में हम Tecno Spark 10 Pro की तुलना Redmi 11 prime और Realme 10 से कर रहे हैं। चलिए देखते हैं टेक्नो को नया फोन क्या दे पा रहा है इन फोंस को टक्कर:

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: Design

tecno spark 10 pro

Tecno Spark 10 Pro को ग्लास बॉडी के साथ तीन रंगों में पेश किया गया है। फोन स्टेरी ब्लैक, पर्ल व्हाइट और लूनर एक्लिप्स रंगों में आता है। फोन के बैक पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है जो नई जनरेशन के आइफोंस के प्रो मॉडल की तरह दिखता है। Spark 10 Pro की मोटाई 8.4mm और वज़न 208 ग्राम है। 

Redmi 11 Prime एक फ्लैट डिजाइन के साथ एक प्लास्टिक बैक पैनल और फ्रेम के साथ आता है। सिम ट्रे को दो सिम स्लॉट्स बाईं ओर रखा गया है और दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिए हैं। फोन के बैक पर दो बड़े कैमरा रिंग्स के साथ एक रेक्टैंग्युलर कैमरा आइलैंड दिया है। यह हैंडसेट मेडो ग्रीन, थंडर ब्लैक और क्रोम सिल्वर के तीन रंगों में आता है। 

Realme 10 एक यूनिक लाइट पार्टिकल डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक पर एक प्लास्टिक का बना पैनल है जिसे ग्लासी फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन 7.95mm थिक है और इसका वजन लगभग 178g है।

इसे भी देखें: 30 मार्च से शुरू होगी Samsung Galaxy F14 की पहली सेल, इन 5 खास फीचर्स से जीतेगा सबका दिल

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: Display

Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2460 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।  

Redmi 11 Prime 1080 x 2408 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.58-इंच की IPS LCD डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Realme 10 एक 6.5-इंच की फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले  के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया है।

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: Performance

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10

Tecno Spark 10 Pro में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलता है। फोन को Tecno के HIOS 12.6 के साथ पेश किया गया है जो एंड्रॉइड 13 OS पर आधारित है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Redmi 11 Prime मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB और 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 OS पर चलता है। डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है जो कि 64GB 4GB रैम, 128GB 4GB रैम और 128GB 6GB रैम हैं। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी को पैक करता है। 

Realme 10 एक मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ आता है साथ ही इसमें Mali G57 GPU भी दिया है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोSD कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 आधारित Realme UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Realme 10 को एक 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, फोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है।

इसे भी देखें: Flat Rs 33000 OFF! Samsung के इस फोन की कीमत हुई आधी से भी कम, एक्सचेंज ऑफर भी है धांसू

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: Camera

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10

Tecno Spark 10 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसे AI लेंस का साथ दिया गया है जिसे Tecno AI लेंस नाम दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Redmi 11 Prime एक ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर को होल्ड करता है। यह एक 5-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर को स्पोर्ट करता है। 

Realme 10 में एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें अपर्चर f/1.8 के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर, और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए एक 16MP सेंसर दिया है। 

इसे भी देखें: Oppo A17 पर Amazon का भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर लगाकर हो जाएगा और भी सस्ता

Tecno Spark 10 Pro vs Redmi 11 Prime vs Realme 10: Price and availability 

Tecno Spark 10 Pro को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और इसकी कीमत  12,499 रुपये है। फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। 

Redmi Note 11 Prime को Flipkart पर 13,732 की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है जबकि Realme 10 को Flipkart पर 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo