Tecno Pova 6 Pro भारत में लॉन्च, किफायती कीमत में दमदार फीचर्स Lava Blaze Curve 5G को दे रहे पटखनी

Updated on 29-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Tecno ने अपने नए Pova 6 Pro को 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Lava Blaze Curve फोन ग्राहकों को एक प्रीमियम डिजाइन का फ़ील और एक बेहतरीन डिस्प्ले का आनंद देता है।

Pova 6 Pro में आगे की तरफ एक 6.78 इंच की बड़ी 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।

टेक्नो ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने नए Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन का अनावरण कर दिया है। इस डिवाइस की घोषणा कुछ मुख्य स्पेक्स और फीचर्स के साथ सबसे पहले MWC 2024 के दौरान की गई थी। इस स्मार्टफोन के आसपास के प्राइस सेगमेंट में हाल ही में लावा ने भी अपने Lava Blaze Curve 5G को भारत में पेश किया था। लेकिन क्या स्पेक्स और फीचर्स के मामले में भी यह नए नवेले टेक्नो फोन को टक्कर दे पाएगा? आइए तुलना करके देखते हैं।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: कीमत

Tecno ने Pova 6 Pro को 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं दूसरी ओर, 12GB + 256GB कन्फ़िगरेशन की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक दोनों मॉडल्स पर 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं।

यहाँ तक कि कम्पनी इस डिवाइस के खरीदारों को 4,999 रुपए के कॉम्प्लिमेंट्री बेनेफिट्स भी ऑफर कर रही है। यह Meteorite Gray और Comet Green नाम के दो कलर ऑप्शन्स में लिस्टेड है। आप इसे 4 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही पहली सेल में अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं।

Lava के फोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 17,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को आप 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को Lava की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: डिजाइन

इसमें कोई शक नहीं है कि नए नवेले Pova 6 Pro का डिजाइन इसकी बड़ी खासियतों में से एक है। यह पीछे की तरफ आर्क इंटरफ़ेस के साथ आता है जिसमें 200 से अधिक LED लगी हुई हैं, जो 100 से अधिक कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन्स ऑफर कर सकती हैं। टेक्नो ने इसमें एक जटिल निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसे आमतौर पर फ्लैगशिप-ग्रेड डिवाइसेज़ को अधिक फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे एक स्लीक सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। यह मोटाई में केवल 7.88mm का है और इसका वज़न 195 ग्राम है। इसमें LED लाइटों को पिछली जनरेशन्स की तरह इस बार भी कैमरा सेंसर्स के दाईं तरफ रखा गया है और साथ ही कोणीय डिजाइन को भी बरकरार रखा गया है।

दूसरी ओर Lava Blaze Curve में आप डिस्प्ले का कर्व्ड डिजाइन साफ देख सकते हैं। यह फोन ग्राहकों को एक प्रीमियम डिजाइन का फ़ील और एक बेहतरीन डिस्प्ले का आनंद देता है। इसमें मैट फिनिश के साथ एक 3D ग्लास डिजाइन दिया गया है जो डबल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट के फ्रन्ट पर एक पंच-होल कटआउट है। मोटाई में यह 8.8mm का है और इसका वज़न 189 ग्राम है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: डिस्प्ले

Pova 6 Pro में आगे की तरफ एक 6.78 इंच की बड़ी 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस डिस्प्ले पर डायनेमिक पोर्ट 2.O भी दिया गया है जो कॉल्स, चार्जिंग स्टेटस और SMS आदि के नोटिफिकेशन्स दिखाता है।

इसी बीच, Lava Blaze Curve स्मार्टफोन को एक 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों को सूरज की रोशनी में 800 निट्स की ब्राइट्नेस मिलती है, हालांकि वैसे इसमें ग्राहकों को 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: परफॉर्मेंस

टेक्नो स्मार्टफोन एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा इसमें रैम को 12GB तक वर्चुअली भी बढ़ाया जा सकता है जिसके बाद कुल मिलाकर आपके फोन में 24GB रैम हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, लावा के स्मार्टफोन में उस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको 20000 रुपये से 30000 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले फोन्स में देखने को मिलता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में टेक्नो का फोन एंड्रॉइड 14-आधारित HiOS 14 पर काम करता है। जबकि लावा फोन इससे निचले एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: कैमरा

Tecno Pova 6 Pro के बैक कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है जो 10x इन-सेंसर ज़ूम ऑफर करता है। मेन कैमरा को एक 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और एक AI लेंस का साथ दिया गया है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 32-मेगापिक्सल शूटर मिलता है।

अब बात करें Blaze Curve 5G की तो इस फोन में ग्राहकों को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। लेटेस्ट लावा फोन में सोनी सेंसर के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। इसके बाद सेल्फी के लिए यह हैंडसेट भी एक 32MP कैमरा ऑफर करता है।

Tecno Pova 6 Pro vs Lava Blaze Curve 5G: बैटरी

Tecno Pova 6 Pro भारत में 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है। ब्रांड का वादा है कि यह हैंडसेट केवल 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है, जबकि फुल चार्ज होने में केवल 50 मिनट लेता है। इसकी तुलना में Lava Blaze Curve में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :