Tecno Pova 5 series भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च हुई थी लेकिन इन स्मार्टफोंस की कीमतों का खुलासा कंपनी ने 14 अगस्त को किया। इस हैंडसेट को 15000 रुपए के अंदर की कीमत में लाया गया है और इस कीमत पर इसकी टक्कर Infinix के किफायती Note 30 5G से होगी। हालांकि, Infinix के फोन कीमत Tecno से थोड़ी ऊपर है लेकिन फीचर्स के मामले में कोई भी कम नहीं है।
आइए Tecno Pova 5 और Infinix Note 30 5G के बीच की समानताओं और अंतर को जानने के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करते हैं।
ये दोनों ही स्मार्टफोंस 15000 रुपए के अंदर आते हैं। हालांकि, Infinix Note 30 5G रैम और स्टोरेज के दो ऑप्शंस ऑफर करता है जिनमें से आप चुन सकते हैं, वहीं Tecno के फोन में आपको केवल एक ही मेमोरी वेरिएंट मिल रहा है। Tecno द्वारा पुष्टि की गई है कि Pova 5 के 16GB रैम (8GB एक्सपेन्डेबल रैम समेत) + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 11,999 रुपए में सेल किया जाएगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस Amber Gold, Hurrican Blue और Mecha ब्लैक में उपलब्ध होगा।
वहीं दूसरी ओर, Infinix Note 30 5G का 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 14,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन भी तीन कलर ऑप्शंस ऑफर करता है।
नया लॉन्च हुआ Tecno Pova 5 स्मार्टफोन 6.78-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसी तरह Infinix Note 30 5G में भी समान डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।
परफॉरमेंस के मामले में Tecno Pova 5 मीडियाटेक हीलिओ G99 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित HiOS स्किन पर चलता है। इसी बीच, Infinix Note 30 5G में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर लगा हुआ है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित XOS 13 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए Tecno के स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा यूनिट दिया गया है जबकि Infinix ने अपने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया है। Tecno Pova 5 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक AI लेंस के साथ LED फ्लैश यूनिट मिल रहा है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। दूसरी ओर Infinix Note 30 5G के कैमरा सिस्टम में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक AI लेंस शामिल है। इसमें आपको सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए आगे की तरफ 16-मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Mix Fold 3 इस दिन लॉन्च के लिए तैयार, Samsung और Google की बढ़ी टेंशन
स्मार्टफोंस को पॉवर देने के लिए Infinix Note 30 5G को 5000 mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसी बीच Tecno Pova 5 एक 6000 mAh की बैटरी पर चलता है और यह भी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोंस 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करते हैं।