Tecno Camon 30 5G Series launch: यहाँ देख लें टॉप फीचर, हिला देगी कीमत
Tecno Camon 30 5G को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।
इसके अलावा Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर दिया गया है।
इन फोन्स में कुछ सबसे दमदार फीचर दिए गए हैं, आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno ने अपनी Camon Series में नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज को Tecno Camon 30 5G Series के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसमें दो फोन्स शामिल हैं। एक फोन को Tecno Camon 30 5G करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा दूसरे फोन को Tecno Camon 30 Premier 5G करके लॉन्च किया गया है।
इन मॉडल में ग्राहकों के लिए कुछ सबसे अड्वान्स फीचर शामिल किए गए हैं, जैसे मोबाइल फोन्स में हाई-रेस कैमरा, ज्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर आदि इन फोन्स में मिलता है। मिड-रेंज में अपने इन्हीं फीचर्स के दम पर फोन कई अन्य फोन्स को भी टक्कर दे रहे हैं। आइए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Price और Sale Details
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये के आसपास है।
वहीं अगर Tecno Camon 30 Premier 5G की बात की जाए तो इस फोन को 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। दोनों ही मॉडल की सेल 23 मई को होने वाली है। हालांकि इस सेल में ग्राहकों को बैंक ऑफर के तौर पर 3000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है। आइए अब फोन्स के टॉप फीचर्स पर अपनी नजर डालते हैं।
Display और Design
Tecno Camon 30 5G Series की बात करें तो इसमें बेहतरीन डिस्प्ले मिलती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि स्टैन्डर्ड मॉडल में 6.78-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके लावा अगर Tecno Camon 30 Premier 5G की बात करें तो इस फोन में एक छोटी यानि 6.77-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। दोनों का डिजाइन भी लगभग लगभग एक जैसा ही है।
Hardware and Software
यहाँ भी आपको बताते चलते हैं कि दोनों ही फोन्स को Android 14 पर आधारित HiOS 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन में 6nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 7020 चिप मिलता है, हालांकि Premier Model पर चले जाएँ तो इस फोन में 4nm प्रोसेस पर निर्मित Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है।
Camera कैसा है?
इस फोन सीरीज की सबसे खास बात इसका कैमरा सेटअप ही है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस कैमरा से आप हाई क्वालिटी सेल्फ़ी ले सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी है। इसके अलावा Premier Model में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Primary, एक 50MP का Telephoto lens 3x Optical Zoom के साथ और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा सेटअप मिलता है।
Battery और Charging Speed
Tecno Camon 30 Series के इन दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 70W की Wired Charging क्षमता से लैस है। इसका मतलब है कि फोन की बैटरी जल्दी से खत्म होने पर भी आपको फोन को बेहद जल्दी चार्ज करने की क्षमता मिलती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile